Jun 23, 2024

मथुरा में यहां मिलते हैं 6 पानी वाले गोलगप्पे, पानीपुरी लवर्स की लगती है लंबी लाइन​

Varsha Kushwaha

​बड़े हो या बच्चे हो, पानीपुरी का क्रेज सभी में एक समान होता है। ​

Credit: iStock

अलग-अलग स्थान पर पानीपुरी को अलग-अलग नाम से जाना जाता है।

Credit: iStock

यहां पढ़ें शहरों की ताजा खबरें

कहीं इसे गोलगप्पे कहा जाता है तो कहीं पुच्का कहा जाता है।

Credit: iStock

लेकिन इसकी दिवानगी हर जगह एक जैसी ही होती है।

Credit: iStock

आज हम आपको मथुरा की एक खास पानीपुरी स्टोर के बारे में बताएंगे।

Credit: iStock

जहां आपको एक नहीं बल्कि 6 तरह के पानी का जायका मिलेगा।

Credit: iStock

1989 से शुरू हुई इस दुकान की अब 3 ब्रांच हैं। 2 मथुरा महोली रोड और 1 नए बस स्टैंड पर है।

Credit: iStock

इनके गोलगप्पे का जायका लेने दूर-दूर से लोग आते हैं।

Credit: iStock

एक प्लेट गोलगप्पों की कीमत 20 रुपये है। एक प्लेट में 6 गोलगप्पे आते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: जयपुर या जोधपुर नहीं, इस शहर से चली थी राजस्थान की पहली ट्रेन