Mar 25, 2024
यहां मिलेगा 100 रुपए में मटन चावल, स्वाद में जबरदस्त, 2 घंटे में 8 किलो सफाचट
Varsha Kushwahaनॉनवेज लवर्स सबसे स्वादिष्ट मटन-चिकन खाने के लिए कहीं भी जाने के लिए तैयार हो जाते हैं।
Pin Code History अगर आपको भी मटन चावल बहुत पसंद है तो आइए आपको एक खास जगह के बारे में बताएं।
जिस जगह की हम बात कर रहे हैं, यहां आपको मात्र 100 रुपये में मटन चावल मिल जाएगा।
आज नॉर्मल सा खाना 100 में नहीं मिलता, ऐसे में मटन चावल मिले तो कौन नहीं खाना चाहेगा।
इनका मटन चावल इतना स्वादिष्ट होता है कि इसे खाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है।
बता दें कि केवल 2 घंटे में 8 किलो मटन सफाचट हो जाता है।
मटन चावल की ये दुकान झारखंड के जमशेदपुर में है। इसका नाम जय मां काली भोजनालय है।
मटन चावल की ये दुकान सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुली रहती है।
100 रुपये की एक प्लेट में 2 पीस मटन और बासमती चावल परोसे जाते हैं।
Thanks For Reading!
Next: जनसंख्या के लिहाज से पंजाब का सबसे छोटा शहर, जान लीजिए नाम
Find out More