Apr 8, 2024
पटना में यहां मिलेगी 40 रुपये में 5 मिनी लिट्टी और अनलिमिटेड चोखा, स्वाद जो दीवाना बना दे
Varsha Kushwahaबिहार के लोगों को लिट्टी चोखा बहुत पसंद है।
ऐसे में बिहार की राजधानी में सस्ते में स्वादिष्ट लिट्टी चोखा मिले तो कौन नहीं खाना चाहेगा।
यहां पढ़ें शहरों की ताजा खबरें पटना में एक दुकान है, जहां आपको 40 रुपये में 5 मिनी लिट्टी और अनलिमिटेड चोखा मिलता है।
इसका स्वाद इतना जबरदस्त है कि एक दिन में 100 किलो आटा लग जाता है।
एक किलो आटे से शुरू हुआ सफर आज 100 किलो तक पहुंच गया है।
दुकानदार का कहना है कि दुकान उनके दादाजी ने शुरू की थी। इस धरोहर को वह कभी नहीं छोड़ेंगे।
लिट्टी चोखे की ये दुकान पटना के आर ब्लॉक में स्थित है।
40 रुपये कि प्लेट में 5 लिट्टी, अनलिमिटेड चोखा, अचार, प्याज और मिर्च मिलती है।
दुकान सुबह 8 से रात 12 बजे तक खुली रहती है।
Thanks For Reading!
Next: बिहार का 700 साल पुराना मार्केट, जहां दूल्हे रहते हैं सेल पर
Find out More