Apr 20, 2024
यहां एक नहीं 7 मसालों से तैयार होते हैं गोलगप्पे, स्वाद जो हर दिल को भाये
Varsha Kushwahaमौसम और मूड कैसा भी हो, गोलगप्पों के लिए हमेशा अच्छा ही होता है।
बच्चों से लेकर बड़े, बुजुर्गों सभी लोगों में गोलगप्पों की दीवानगी फैली हुई है।
ऐसे ही एक खास गोलगप्पों वाले के बारे में हम आपको बताएंगे।
इस दुकान में गोलगप्पे का पानी किसी एक नहीं बल्कि 7 मसालों से तैयार किया जाता है।
इस दुकान पर लोगों की भारी भीड़ लगी रहती है।
जहां 20 रुपये में 4-5 गोलगप्पे मिलते हैं, वहां इस दुकान पर 10 के 6 गोलगप्पे मिलते हैं।
इनके गोलगप्पों का स्वाद इतना जबरदस्त है कि एक बार खाने के बाद लोग यहां बार-बार आते हैं।
दुकानदार के अनुसार, यहां प्रतिदिन 400 से अधिक लोग गोलगप्पों खाते हैं।
आइए आपको गोलगप्पे की इस दुकान के बारे में बताएं...
गोलगप्पे की दुकान समस्तीपुर जिले के महनार-दलसिंहसराय के मुरादाबाद चौराहे के पास स्थित है।
Thanks For Reading!
Next: राजस्थान में नहीं... आपके अपने एमपी में है देश की सबसे लंबी वॉल, नहीं सुना होगा नाम
Find out More