May 24, 2024
गोलगप्पे से दही भल्ले तक, दिल्ली के तिमारपुर में यहां मिलेगा चाट का भंडार
Varsha Kushwahaदिल्ली खाने के शौकीनों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है।
यहां हर गली और नुक्कड़ पर आपको एक से बढ़कर एक स्वादिष्ट खाना मिल जाएगा।
यहां पढ़ें शहरों की ताजा खबरें लेकिन सभी स्वादिष्ट व्यंजनों के बीच दिल्ली के चाट का कोई मुकाबला नहीं है।
दिल्ली की तपती गर्मी के बीच गोलगप्पे और दही भल्ले मिल जाए तो क्या ही बात है।
आज हम आपको दिल्ली के तिमारपुर के बेस्ट चाट भंडार के बारे में बताएंगे।
यहां आपको गोलगप्पे, दही भल्ले, पापड़ी चाट सब मिल जाएगा।
हम बात कर रहे हैं तिमारपुर बस स्टैंड के सामने जितेश चाट कार्नर की।
यहां चाट आपको 20 रुपये से 90 रुपये की कीमत पर मिल जाएगा।
दिल्ली की गर्मी में दही की ठंडक और चाट के स्वाद के लिए ये चाट भंडार बेस्ट है।
Thanks For Reading!
Next: यूपी के किस शहर को कहा जाता है सिटी ऑफ गार्डन्स? जान लीजिए नाम
Find out More