Feb 24, 2024

CP की इन जगहों पर छिपा है स्वाद का खजाना, देखते ही मुंह में आ जाएगा पानी

Varsha Kushwaha

कनॉट प्लेस (CP) को दिल्ली का दिल माना जाता है।

Credit: iStock

शहरों की ताजा खबरें

वीकेंड हो या वर्किंग डे आपको सीपी कभी खाली नहीं मिलेगा।

Credit: iStock

अगर आप भी सीपी केवल फूड के लिए जाते हैं तो आइए आपको बेस्ट 5 फूड प्लेस के बारे में बताएं...

Credit: iStock

ढाबा फूड

​सीपी में स्थित ढाबा फूड पर आपको राजमा चावल, शाही पनीर चावल और छोले चावल आदि मिलता है। यहां राजमा चावल खाने वालों की भीड़ अक्सर लगी रहती है। राजमा चावल के साथ हरी चटनी, रायता और पापड़ भी परोसा जाता है।​

Credit: iStock

रॉयल रेस्टोरेंट

इस रेस्टोरेंट में बनने वाली हर डिश को कोयले की धीमा आंच पर तैयार किया जाता है। यहां आपको चाप, दाल मखनी, पालक पनीर आदि डिश मिलेगी, जिनके स्वाद का कोई जवाब नहीं है।

Credit: iStock

कुट्टीस (kutty's)

​सीपी में कुट्टीस 1987 से साउथ इंडियन फूड लोगों को खिला रहे हैं। यहां आप डोसा, इडली और वड़ा का भरपूर स्वाद ले सकते हैं।​

Credit: iStock

पपू चाट हाउस

​यहां आपको खट्टी-मिठ्ठी चटपटी फ्रूट चाट आदि खाने को मिलेगी। दुकान भले ही इनकी छोटी है लेकिन चाट का स्वाद लाजवाब है। इनकी चाट की कीमत 70 रुपये है।​

Credit: iStock

संजय स्वीट स्टॉल

​खाने के बाद मीठा किसे पसंद नहीं है। सीपी में संजय स्वीट स्टॉल पर आपको गाजर का हलवा, मूंग दाल का हलवा, रसमलाई, रसगुल्ला और रबड़ी फालूदा मिलेगा।​

Credit: iStock

इन पांच फूड प्लेस से खाना खाने के बाद आप यहां बार-बार आना चाहेंगे।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: ​आलीशान होटलों का मजा देता है जोधपुर का ये रेस्टोरेंट, देसी खाने के दीवाने हो जाएंगे​