Apr 7, 2024
आपका ध्यान किधर है, जयपुर की सबसे अच्छी भेलपुरी वाला इधर है
Varsha Kushwahaजयपुर न केवल खूबसूरत इमारतों के लिए बल्कि अपने खानपान के लिए जाना जाता है।
इस शहर को पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है।
यहां पढ़ें शहरों की ताजा खबरें यहां का स्ट्रीट फूड खाने के बाद आप यहां बार-बार आने के लिए मजबूर हो जाएंगे।
आज हम आपको ऐसे ही एक भेलपुरी वाले के बारे में बताएंगें...
इनकी भेलपुरी के स्वाद के साथ इनके बोलने का अंदाज आपको इस दुकान की तरफ खीचेगा।
भेलपुरी बेचने वाला दुकानदार अपनी बातों से लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है।
जयपुर की प्रसिद्ध भेलपुरी आप वैशाली नगर की नेशनल हैंडलूम के पास मिल जाएगी।
ये आपको 'आपका ध्यान किधर है जी, भेलपुरी वाला इधर है' लाइन कहते नजर आ जाएंगे।
दुकानदार के अनुसार, इस भेलपुरी में वह 56 मसालों का मिश्रण डलते हैं।
Thanks For Reading!
Next: क्या था बीकानेर का पुराना नाम? जान लीजिए जवाब
Find out More