Jun 28, 2024

गाजियाबाद की बेस्ट मार्केट, कम पैसों में करें बिंदास शॉपिंग​

Varsha Kushwaha

गाजियाबाद यूपी के प्रसिद्ध शहरों में से एक है।

Credit: Social-Media

इस शहर को मिनी दिल्ली के नाम से भी जाना जाता है।

Credit: Social-Media

UP के 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

यहां कई छोटी-बड़ी मार्केट हैं। लेकिन एक मार्केट सबसे खास है।

Credit: Social-Media

लेकिन आज हम आपको गाजियाबाद की सबसे सस्ती मार्केट के बारे में बताएंगे।

Credit: Social-Media

इस मार्केट में आप सस्ते में झोला भरकर शॉपिंग कर सकते हैं।

Credit: Social-Media

गाजियाबाद की जिस मार्केट की हम बात कर रहे हैं उसका नाम तुराब नगर मार्केट है।

Credit: Social-Media

यहां कुर्ती से लेकर जींस-टॉप, साड़ी, लहंगा और फुटवियर सब मिलता है।

Credit: Social-Media

तुराब मार्केट से आप 200 से लेकर 500 की रेंज में अच्छी क्वालिटी के कपड़े ले सकते हैं।

Credit: Social-Media

मार्केट में कपड़े और फुटवियर के अलावा चूड़ियों और झुमकों की भी अच्छी वैरायटी मिल जाती है।

Credit: Social-Media

Thanks For Reading!

Next: अलीगढ़ का पुराना नाम क्या है, 99% लोगों को नहीं मालूम जवाब