Jun 27, 2024

ये है गाजियाबाद का बेस्ट Water Park, बजट में उठाएं एडवेंचर राइड का लुत्फ

Varsha Kushwaha

भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ वॉटर पार्क जा सकते हैं।

Credit: iStock

यहां आप तरह-तरह की वॉटर एक्टिविटी और राइड का लुत्फ उठा सकते हैं।

Credit: iStock

यहां पढ़ें रोचक स्टोरी

गर्मी के सीजन में वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए वॉटर पार्क एक बेस्ट ऑप्शन है।

Credit: iStock

आज हम आपको गाजियाबाद के वॉटर पार्क के बारे में बताएंगे-

Credit: iStock

गाजियाबाद का वॉटर पार्क दुहाई के दिल्ली-मेरठ हाईवे से 8 किमी दूर है।

Credit: iStock

वॉटर पार्क सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुला रहता है।

Credit: iStock

फिलहाल वॉटर पार्क की टिकट वयस्कों के लिए 699 रुपये है और बच्चों के लिए 399 रुपये है।

Credit: iStock

गाजियाबाद के इस वॉटर पार्क का नाम 'ड्रिजलिंग लैंड वॉटर पार्क' है।

Credit: iStock

इस वॉटर पार्क को खासतौर पर बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: भारत में मशहूर है इस शहर की नानखटाई, बच्चों से लेकर बड़े भी हैं स्वाद के दीवाने