Jun 27, 2024
ये है गाजियाबाद का बेस्ट Water Park, बजट में उठाएं एडवेंचर राइड का लुत्फ
Varsha Kushwahaभीषण गर्मी से राहत पाने के लिए आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ वॉटर पार्क जा सकते हैं।
यहां आप तरह-तरह की वॉटर एक्टिविटी और राइड का लुत्फ उठा सकते हैं।
यहां पढ़ें रोचक स्टोरीगर्मी के सीजन में वीकेंड को मजेदार बनाने के लिए वॉटर पार्क एक बेस्ट ऑप्शन है।
आज हम आपको गाजियाबाद के वॉटर पार्क के बारे में बताएंगे-
गाजियाबाद का वॉटर पार्क दुहाई के दिल्ली-मेरठ हाईवे से 8 किमी दूर है।
वॉटर पार्क सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुला रहता है।
फिलहाल वॉटर पार्क की टिकट वयस्कों के लिए 699 रुपये है और बच्चों के लिए 399 रुपये है।
गाजियाबाद के इस वॉटर पार्क का नाम 'ड्रिजलिंग लैंड वॉटर पार्क' है।
इस वॉटर पार्क को खासतौर पर बच्चों के लिए डिजाइन किया गया है।
Thanks For Reading!
Next: भारत में मशहूर है इस शहर की नानखटाई, बच्चों से लेकर बड़े भी हैं स्वाद के दीवाने
Find out More