Sep 18, 2023

केवल इस शहर में मिलती है यह अनोखी मिठाई, अजब नाम गजब स्वाद

Kaushlendra Pathak

खाने की एक से एक मजेदार चीजें

खान-पान की चीजों की अगर बात की जाए तो सबसे ज्यादा भारत में ही आपको दखने को मिलेगी। जिस भी क्षेत्र में आप चले जाएं आपको कोई ना कोई मजेदार और अनोखी चीज खाने के लिए जरूर मिल जाएगी।

Credit: social-media

नमकीन से लेकर मिठाइयों तक का जलवा

इनमें नमकीन आइटम हो या फिर मीठाइयां आपको एक से एक वैरायटी खाने के लिए मिल जाएगी।

Credit: social-media

विदेशों में भी धूम

यहां की कुछ मिठाइयों की धूम तो विदेशों में भी है।

Credit: social-media

अजब नाम गजब स्वाद

आज हम आपको एक ही ऐसी मिठाई से रू-ब-रू कराने जा रहे हैं, जिसका नाम अजब है, लेकिन स्वाद गजब का है।

Credit: social-media

कई मिठाइयों का स्वाद चखा होगा

आज तक आपने कई मिठाइयां का स्वाद चखा होगा।

Credit: social-media

अनोखी मिठाई

लेकिन, हिमाचल प्रदेश में एक ऐसी मिठाई मिलती है, जिसक नाम सुनकर दंग रह जाएंगे।

Credit: social-media

बबरू मिठाई

इस अनोखी मिठाई का नाम है बबरू, जो केवल हिमाचल प्रदेश में ही मिलती है।

Credit: social-media

हर शुभ अवसर पर बनती है ये मिठाई

यह अनोखी मिठाई हर शुभ अवसर पर यहां बनती है और इसका स्वाद काफी लाजवाब होता है।

Credit: social-media

विदेशों में भी धूम

इतना ही नहीं इस मिठाई की धूम विदेशों में भी है और लोग काफी चटकारे लेकर खाते हैं।

Credit: social-media

Thanks For Reading!

Next: गुजरात में मिला ये दुर्लभ खनिज, मिल गया खजाना तो भारत की होगी बादशाहत