​राम मंदिर की तरह ही भव्‍य होगा अयोध्‍या एयरपोर्ट, दिल खुश कर देंगी तस्‍वीरें​

Shaswat Gupta

Sep 1, 2023

​अयोध्‍या का राम मंदिर​

राम भक्‍तों का बहुप्रतीक्षित सपना जनवरी 2024 में साकार होने जा रहा है। क्‍योंकि जनवरी में 2024 में भक्‍त प्रभु श्रीराम के दर्शन अयोध्‍या जाकर कर सकेंगे।

Credit: Social-Media

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

​भव्‍य मंदिर हो रहा तैयार​

अयोध्‍या में श्रीराम मंदिर को लगभग काम पूरा हो चुका है। इस बात की पुष्टि स्‍वयं मंदिर ट्रस्‍ट कर चुका है।

Credit: Social-Media

​सीएम कर रहे मॉनीटरिंग​

श्रीराम मंदिर के निर्माण के पर मुख्‍यमंत्री पैनी नजर बनाए हुए हैं और समय-समय पर वे अधिकारियों से अपडेट लेते रहते हैं।

Credit: Social-Media

​एयरपोर्ट का निर्माण​

देश और विदेश से अयोध्‍या आने वाले राम भक्‍तों को बिल्‍कुल भी असुव‍िधा न हो इसके लिए जिले में मर्यादा पुरुषोत्‍तम श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट भी बनाया जा रहा है।

Credit: Social-Media

​मंदिर की तरह भव्‍य एयरपोर्ट​

जिस तरह रामलाल विराजमान के लिए भव्‍य मंदिर बन रहा है वैसे ही श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट को भी भव्‍यतम रूप दिया जा रहा है।

Credit: Social-Media

​ये है बजट​

जनवरी 2024 में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले एयरपोर्ट का उद्घाटन हो जाएगा। दरअसल, अयोध्या एयरपोर्ट प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की महत्‍वाकांक्षी परियोजना का हिस्सा है। इसलिए इसे कुल 320 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है।

Credit: Social-Media

​इतना काम पूरा​

बिल्डिंग का लगभग 80 फीसद काम और रनवे का लगभग 95 फीसद काम पूरा हो चुका है। वहीं टर्मिनल का काम 70% पूरा हो चुका है। एयरपोर्ट डायरेक्‍टर बताते हैं कि, दिसंबर तक टर्मिनल काम भी पूरा हो जाएगा, इसके बाद घरेलू उड़ान शुरू हो जाएंगी।

Credit: Social-Media

​कुछ ऐसा है एयरपोर्ट​

श्रीराम एयरपोर्ट का रनवे 2200 मीटर लंबा और 45 मीटर चौड़ा है, जिसकी लंबाई 3125 मीटर कर होगी। दूसरे चरण का निर्माण पूरा होने के बाद इसकी क्षमता 500 से 700 यात्रियों की हो जाएगी और सभी फ्लाट्स अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरेंगी।

Credit: Social-Media

मंदिर के पत्‍थरों का इस्‍तेमाल

श्रीराम इंटरनेशनल एयरपोर्ट की खास बात ये है कि यहां राम मंदिर के निर्माण में लग रहे पत्थरों का इस्तेमाल भी किया गया है।

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: राजनीति से बॉलीवुड तक... यूपी के इस पराठे के दीवाने हैं सभी दिग्गज

ऐसी और स्टोरीज देखें