​अटल जी के सहपाठी थे उनके पिता, UP के इस कॉलेज में साथ की थी पढ़ाई

Shaswat Gupta

Aug 6, 2023

​यूपी से लगाव​

उत्‍तर प्रदेश का एक शहर ऐसा है जिससे भारत रत्‍न पूर्व प्रधानमंत्री स्‍व. अटल बिहारी वाजपेयी जी का खास लगाव था।

Credit: Social-Media

Atal Ji Special

​दूसरे शहर में बिताया समय​

जन्‍मस्‍थान ग्‍वालियर होने के बाद भी अधिकतम समय उन्‍होंने इस शहर में बिताया।

Credit: Social-Media

PM Modi Diet

​कानपुर है नाम​

दरअसल, हम बात कर रहे हैं उत्‍तर प्रदेश के कानपुर शहर की। यहां से अटल जी ​का विशेष लगाव था। यही वो शहर है जहां से उन्‍होंने राजनीतिक यात्रा शुरू की।

Credit: Social-Media

​इस कॉलेज में पढ़ाई​

दयानंद एंग्‍लो वैदिक (DAV) कॉलेज में 1945 में अटलजी ने राजनीतिशास्‍त्र के मास्टर्स आफ आर्ट्स में दाखिला लिया।

Credit: Social-Media

Knowledge City

​1947 में एमए की डिग्री मिली​

एमए की डिग्री लेने के बाद 1948 में अटलजी ने LLB में दाखिला लिया।

Credit: Social-Media

​पिता ने भी लिया फैसला​

उसी साल उनके पिता जो कि सरकारी नौकरी से अवकाश प्राप्त थे, पं. कृष्णबिहारी लाल वाजपेयी ने भी LLB करने का फैसला कर लिया।

Credit: Social-Media

​एक ही क्‍लास में पिता-पुत्र​

अटल जी और उनके पिता इस तरह क्‍लासमेट बने और एक ही कमरे में रहने लगे।

Credit: Social-Media

​प्रोफेसर्स का मजाक​

जब कभी अटल जी के पिता को विलंब हो जाता तो प्रोफेसर्स मजाक में पूछ देते थे- 'आपके पिता कहां हैं ?' ऐसे ही उनके बारे में भी पूछा जाता था तो उन्‍होंने कक्षाएं बदल लीं।

Credit: Social-Media

​पूरा नहीं किया LLB​

हालांकि अटल जी ने LLB पूरा न करते हुए राजनीति में सक्रियता बढ़ाई और इसका गवाह बना उनके हॉस्‍टल का कमरा। जहां उनके वक्‍तव्‍य और विचार सुनने के लिए दूसरे छात्रों की भीड़ लगने लगी।

Credit: Social-Media

Saas Bahu River

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​भारत में कौन सा स्‍थान है 'ज्ञान का शहर', क्‍या आप दे पाएंगे जवाब​

ऐसी और स्टोरीज देखें