​शादी के डर से UP के इस गांव में छिपे थे 'अटल जी', तीन दिन तक रहे लापता​

Shaswat Gupta

Aug 15, 2023

​उत्‍तर प्रदेश के प्रति अटल जी के स्‍नेह और विशेष लगाव के बारे में कौन नहीं जानता।​

Credit: Social-Media

​इस बार हम आपको उनके जीवन के अनसुने किस्‍से के बारे में बताने जा रहे हैं।​

Credit: Social-Media

​दरअसल, जब अटल जी की शादी की बात चली तो वे भागकर दोस्‍त के गांव में छिप गए थे।​

Credit: Social-Media

​साल 1944 से 1948 के बीच ये किस्‍सा हुआ और उस समय अटल जी देशसेवा का मन बना चुके थे।​

Credit: Social-Media

​अटल जी शादी से इतना डर गए कि वे मकान से नीचे ही नहीं उतरते और तीन दिन तक छिपे रहे।​

Credit: Social-Media

​ये शहर था कानपुर और जहां अटल जी छिपे थे उस गांव का नाम था रायपुर।​

Credit: Social-Media

​अटल जी कानपुर में पले-बड़े और बढ़े। यही वो सरजमीं थी जहां वे जनसंघ के अध्यक्ष बने।​

Credit: Social-Media

​1951 में फूलबाग और 1973 में बृजेंद्र स्वरूप पार्क अटल जी के भाषण के साक्षी बने।​

Credit: Social-Media

​इसके अलावा पीरोड का वो चबूतरा आज भी सुरक्षित है जहां बैठकर अटलजी पढ़ते थे।​

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​'मोदी जी' की गाड़ी पर लगने वाला तिरंगा कहां बनता है, जान लीजिए शहर का नाम​

ऐसी और स्टोरीज देखें