शादी के डर से UP के इस गांव में छिपे थे 'अटल जी', तीन दिन तक रहे लापता
Shaswat Gupta
Aug 15, 2023
उत्तर प्रदेश के प्रति अटल जी के स्नेह और विशेष लगाव के बारे में कौन नहीं जानता।
Credit: Social-Media
इस बार हम आपको उनके जीवन के अनसुने किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं।
Credit: Social-Media
दरअसल, जब अटल जी की शादी की बात चली तो वे भागकर दोस्त के गांव में छिप गए थे।
Credit: Social-Media
साल 1944 से 1948 के बीच ये किस्सा हुआ और उस समय अटल जी देशसेवा का मन बना चुके थे।
Credit: Social-Media
अटल जी शादी से इतना डर गए कि वे मकान से नीचे ही नहीं उतरते और तीन दिन तक छिपे रहे।
Credit: Social-Media
ये शहर था कानपुर और जहां अटल जी छिपे थे उस गांव का नाम था रायपुर।
Credit: Social-Media
अटल जी कानपुर में पले-बड़े और बढ़े। यही वो सरजमीं थी जहां वे जनसंघ के अध्यक्ष बने।
Credit: Social-Media
1951 में फूलबाग और 1973 में बृजेंद्र स्वरूप पार्क अटल जी के भाषण के साक्षी बने।
Credit: Social-Media
इसके अलावा पीरोड का वो चबूतरा आज भी सुरक्षित है जहां बैठकर अटलजी पढ़ते थे।
Credit: Social-Media
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: 'मोदी जी' की गाड़ी पर लगने वाला तिरंगा कहां बनता है, जान लीजिए शहर का नाम
ऐसी और स्टोरीज देखें