Feb 13, 2024
इस शहर में है एशिया का सबसे बड़ा दवा थोक बाजार, नहीं जानते होंगे नाम
Varsha Kushwahaकपड़े और खाने-पीने के सामान की थोक मार्केट होती है, ये सभी जानते हैं।
लेकिन आपने कभी दवाओं के थोक मार्केट के बारे में सुना है।
अगर आपका जवाब नहीं है तो बता दें कि भारत में एशिया की सबसे बड़ी थोक दवा मार्केट स्थित है।
यहां आपको हर प्रकार की दवाइयां मिल जाएगी, जिसके लिए दर-बदर भटकने की जरूरत नहीं है।
लेकिन इस थोक मार्केट में आपको वो दवाईयां भी मिल जाएंगी।
एशिया की सबसे बड़ी थोक दवा मार्केट और कही नहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित है।
चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस में ये थोक दवा मार्केट स्थित है।
यहां 675 के करीब जनरल मेडिसिन और 1,200 करीब सर्जिकल दुकानों के मेंबर्स है।
अन्य दुकानों के मुकाबले यहां आपको दवाइयां सबसे कम कीमत पर मिल जाएंगी।
Thanks For Reading!
Next: दिल्ली के 5 बेस्ट रेस्टोरेंट, यहां मिलता है दाल मखनी का लाजवाब स्वाद
Find out More