इस शहर में लगा है मिठाइयों का मेला, दिवाली पर खरीदें अपनी मनपसंद वैरायटी की स्वीट

Pooja Kumari

Nov 12, 2023

​दिवाली पर मिठाइयां​

दिवाली सिर्फ दियों का ही नहीं बल्कि मिठाईयों का भी त्योहार है, इसलिए आज हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां आपको ढ़ेर सारी वैरायटी की मिठाइयां एक साथ देखने को मिलेंगी।

Credit: istock

यहां पढ़ें आपके शहर की खबरें

​रांची​

दीपावली के मौके पर झारखंड की रांची में मिठाइयों का मेला लगा हुआ है। यह मेला रांची के चुटिया में लगा है।

Credit: istock

ये खबरें भी पढ़ें

​मिठाई का मेला​

इस मेले में मिठाई की वैरायटी की भरमार लगी हुई है। यहां पर तरह-तरह की मिठाइयां आपको देखने को मिल जाएंगी।

Credit: istock

​शुद्ध देसी घी की मिठाई​

इन मिठाइयों को शुद्ध देसी घी से बनाया गया है। यहां पर बहुत सी यूनिक मिठाइयां भी बेची जा रही हैं। जिसमें केसर काजू कतली से लेकर गुलाब काजू कतली सब शामिल है।

Credit: istock

​खास मिठाइयां​

इस मेले में मिलने वाली मिठाइयों में सबसे खास चंद्रकला, केसर काजू कतली, मोती महल, मूंग दाल वाली ड्राई फ्रूट कचोरी मिठाई, काजू कतली सैंडविच, फ्रूट एंड नट मिठाई आदि शामिल हैं।

Credit: istock

​शुगर फ्री मिठाई​

इस मेले में शुगर के मरीजों के स्वाद का भी ध्यान रखा गया है। शुगर पेशेंट के लिए यहां पर शुगर फ्री मिठाइयां भी देखने को मिल जाएंगी।

Credit: istock

​अनोखी मिठाई​

मिठाइयों के इस मेले में कुछ अनोखी मिठाइयां भी है जिनके नाम आपने शायद ही कहीं सुने होंगे। यहां पर मिर्ची के रसगुल्ला और स्ट्रॉबेरी रसगुल्ला भी आपको मिलेंगे।

Credit: istock

​मिठाई की क्वालिटी​

मेले में मिठाइयों की वैरायटी के साथ ही इसकी क्वालिटी और साफ-सफाई पर भी बहुत ध्यान रखा गया है। यहां पर लोग अपनी आंखों के सामने मिठाई बनती भी देख सकते हैं।

Credit: istock

​मिठाई की कीमत​

इस मेले में आपको 400 से लेकर 2000 रुपये किलो के दाम में मिठाइयां मिल जाएंगी। इस दिवाली इस मेले की मिठाई रांची वालों को जरूर चखनी चाहिए।

Credit: istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस शहर से जुड़ा है हाथी घोड़ा मिठाई का इतिहास, दिवाली पर रहती है खूब डिमांड

ऐसी और स्टोरीज देखें