Nov 12, 2023
दिवाली सिर्फ दियों का ही नहीं बल्कि मिठाईयों का भी त्योहार है, इसलिए आज हम आपको ऐसी जगह के बारे में बताएंगे जहां आपको ढ़ेर सारी वैरायटी की मिठाइयां एक साथ देखने को मिलेंगी।
Credit: istock
दीपावली के मौके पर झारखंड की रांची में मिठाइयों का मेला लगा हुआ है। यह मेला रांची के चुटिया में लगा है।
Credit: istock
इस मेले में मिठाई की वैरायटी की भरमार लगी हुई है। यहां पर तरह-तरह की मिठाइयां आपको देखने को मिल जाएंगी।
Credit: istock
इन मिठाइयों को शुद्ध देसी घी से बनाया गया है। यहां पर बहुत सी यूनिक मिठाइयां भी बेची जा रही हैं। जिसमें केसर काजू कतली से लेकर गुलाब काजू कतली सब शामिल है।
Credit: istock
इस मेले में मिलने वाली मिठाइयों में सबसे खास चंद्रकला, केसर काजू कतली, मोती महल, मूंग दाल वाली ड्राई फ्रूट कचोरी मिठाई, काजू कतली सैंडविच, फ्रूट एंड नट मिठाई आदि शामिल हैं।
Credit: istock
इस मेले में शुगर के मरीजों के स्वाद का भी ध्यान रखा गया है। शुगर पेशेंट के लिए यहां पर शुगर फ्री मिठाइयां भी देखने को मिल जाएंगी।
Credit: istock
मिठाइयों के इस मेले में कुछ अनोखी मिठाइयां भी है जिनके नाम आपने शायद ही कहीं सुने होंगे। यहां पर मिर्ची के रसगुल्ला और स्ट्रॉबेरी रसगुल्ला भी आपको मिलेंगे।
Credit: istock
मेले में मिठाइयों की वैरायटी के साथ ही इसकी क्वालिटी और साफ-सफाई पर भी बहुत ध्यान रखा गया है। यहां पर लोग अपनी आंखों के सामने मिठाई बनती भी देख सकते हैं।
Credit: istock
इस मेले में आपको 400 से लेकर 2000 रुपये किलो के दाम में मिठाइयां मिल जाएंगी। इस दिवाली इस मेले की मिठाई रांची वालों को जरूर चखनी चाहिए।
Credit: istock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स