कौन है ये दादी, जो 92 साल में स्कूल जाकर यूपी का मान बढ़ा रही​

किशन गुप्ता

Sep 28, 2023

कहते हैं पढ़ने की लालसा इंसान में काफी कम ही देखी जाती है।​

Credit: Social-Media

यहां पढ़ें अपने शहर की खबरें

लेकिन जब किसी में ये लगन जाग जाए तो फिर उम्र को भी हरा देती है।​

Credit: Social-Media

कुछ ऐसा ही देखने को मिला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में..​

Credit: Social-Media

यहां की एक 92 साल की दादी स्कूल जा रही है। इन दादी का नाम सलीमन है।​

Credit: Social-Media

डॉ. प्रतिभा शर्मा ने 92 साल की इस दादी को पढ़ने-लिखने के लिए प्रेरित किया।​

Credit: Social-Media

अब ये दादी गिनती सीख गई हैं और अपना नाम भी लिख लेती हैं।​

Credit: Social-Media

हर कोई सलीमन के साक्षर बनाने पर परिवार के लोग सरकार का शुक्रिया फरमा रहे हैं।​

Credit: Social-Media

बता दें, उन्होंने नवभारत साक्षरता परीक्षा दी और साक्षर बन गई।​

Credit: Social-Media

यह कार्यक्रम सरकार द्वारा निरक्षारों को साक्षर बनाने के लिए चलाया जा रहा है।​

Credit: Social-Media

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​भारत का ये शहर है 'अरब सागर की रानी', देखेंगे तो नहीं हटेगी नजर​

ऐसी और स्टोरीज देखें