Nov 11, 2023
दिवाली में लोग अपने घरों को दुल्हन की तरह सजाकर नया लुक दे रहे हैं।
Credit: istock
ऐसे में आप भी अपने घर को अलग लुक देना चाहते होंगे।
Credit: istock
लेकिन, महंगाई के कारण सजावटी सामान लाने में आपकी जेब पर बोझ पड़ रहा है।
Credit: istock
तो परेशान होने की जरूरत नहीं हम आपको कई ऐसे बाजार बता रहे हैं, जहां से आप सस्ते में अच्छा सजावटी सामान ला सकते हैं।
Credit: istock
चांदनी चौक का भागीरथ पैलेस एशिया का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक मार्केट है। यहां दिवाली लाइट्स, दीये, तोरण, बन्दनवार, रंगोली का सामान काफी सस्ते दामों पर मिल जाएगी।
Credit: istock
करोल बाग मार्केट सस्ते सामान की वजह से जाना जाता है। यहां दो रुपये से लेकर 500 रुपये तक के दीए आपको बाजार में मिल जाएंगे।
Credit: istock
गुरुग्राम के बंजारा मार्केट में आपको होम डेकोर आइटम बहुत सस्ते दामों में मिल जाएगा। यहां घर की साज-सज्जा से जुड़ा सामान बेहद कम कीमत पर लोग लेकर जाते हैं।
Credit: istock
कनॉट प्लेस के जनपथ मार्केट में घर को बेहद खूबसूरत रंग देने वाले सामान मिलते हैं। यहां कई पॉकेट फ्रेंडली ज्वैलरी पीस, ट्रेंडी फैशनवियर, हस्तशिल्प और काफी कुछ देखने को मिल जाएगा।
Credit: istock
सरोजिनी नगर मार्केट से आप घर के डेकोरेशन का सस्ता समान खरीद सकते हैं। यहां कपड़े, दिवाली लाइटिंग, रंगीन दीये, फेस्टिव डेकोरेशन आइटम्स आसानी से मिल जाएंगे।
Credit: istock
Thanks For Reading!
Find out More