​इस राज्‍य में सबसे ज्‍यादा खाई जाती पाकिस्‍तान की राष्‍ट्रीय मिठाई, देखकर ललचा जाएंगे​

Shaswat Gupta

Oct 25, 2023

​​भारत के हर राज्‍य में आपको खाने-पीने के शौकीन लोग मिल जाएंगे।​

Credit: Istock

​भारत की गली-गली में कोई न कोई फूड आइटम ऐसा जरूर होता है जो वहां की पहचान है।​

Credit: Istock

​जैसे हैदराबादी बिरयानी, दाल मुरादाबादी, आगरा का पेठा, बनारस का मलइयो आदि।​

Credit: Istock

​इन्‍हीं में से एक मिठाई ऐसी है जिसके सबसे ज्‍यादा दीवाने आपको उत्‍तर प्रदेश में मिलेंगे।​

Credit: Istock

​ये मिठाई इतनी फेमस है कि पाकिस्‍तान ने इसे अपने यहां की राष्‍ट्रीय मिठाई बना रखा है।​

Credit: Istock

​भारत में तो जलेबी ही राष्‍ट्रीय मिठाई है तो आप सोच रहे होंगे कि पाकिस्‍तान की क्‍या है?​

Credit: Istock

​आपके इस सवाल और इस झिझक को आज हम अपने जवाब से दूर करने वाले हैं।​

Credit: Istock

​इस मिठाई की खास बात ये भी है कि इसमें फूल और फल दोनों का नाम आता है।​

Credit: Istock

​अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम गुलाब जामुन की बात कर रहे हैं।​

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​औरतों के नाम पर पड़ गए भारत के इन शहरों के नाम, गिनते-गिनते थक जाएंगे​

ऐसी और स्टोरीज देखें