Jun 21, 2024

इस भारतीय ने चीन में योग को कर दिया फेमस, करोड़ों देकर सीख रहे चीनी

Ashish Kushwaha

​21 जून को योग दिवस ​

पूरी दुनिया में 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Credit: iStock

​योग गुरु ने चीन में करोड़ों का कारोबार किया​

हम आपको एक ऐसे भारतीय योग गुरु के बारे में बता रहे हैं जिन्होंने चीन में परचम लहराया है और करोड़ों का कारोबार किया है।

Credit: iStock

New IPO

​योगी मोहन​

उनका नाम योगी मोहन (मनमोहन सिंह भंडारी) है, जो चीन में योग टीचर के रूप में फेमस हैं।

Credit: iStock

​​ ऋषिकेश में पले-बढ़े​

वह ऋषिकेश में एक आध्यात्मिक परिवार में पले-बढ़े। उन्होंने 14 साल की उम्र में हिमालय के गुरुओं के साथ योग का अभ्यास शुरू किया।

Credit: iStock

​योगीयोग अकादमी की स्थापना ​

योगी मोहन 2003 में चीन चले गए और अपनी पत्नी श्रीमती यिन यान के साथ मिलकर योगीयोग अकादमी की स्थापना की।

Credit: iStock

​ चीन खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त ​

उनकी अकादमी को चीन खेल मंत्रालय द्वारा मान्यता प्राप्त है, जिसकी अनेकों शाखायें बीजिंग, संघाई, ग्वांगझाऊ आदि में हैं और 37 फ्रेंचाइजी का समर्थन मिला है।

Credit: iStock

​करोड़ों डॉलर का कारोबार​

आज वह भारत-चीन सांस्कृतिक संयुक्त उद्यम से योग अकादमी द्वारा करोड़ों डॉलर का कारोबार कर रहे हैं।

Credit: iStock

भारतीय विदेश मंत्रालय ने भी की सराहना

साल 2011 में भारतीय विदेश मंत्रालय भी उनके योग पर किए गए योगदान की सराहना कर चुका है।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: किस राज्य के लोग सबसे अधिक और कम खाते हैं चावल, यूपी-बिहार में कितना