Feb 22, 2024
भारतीय क्रिकेट टीम के चमकते सितारे यशस्वी जायसवाल ने मुंबई के बांद्रा (ईस्ट) में नया घर खरीदा है
Credit: Twitter/BCCL
जैपकी के अनुसार जायसवाल ने एक्स (टेन) बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में 5.38 करोड़ रु में एक अपार्टमेंट खरीदा है
Credit: Twitter/BCCL
टेन बीकेसी को 2016 में लॉन्च किया गया था और इसमें 2बीएचके, 3बीएचके और 4बीएचके अपार्टमेंट शामिल हैं
Credit: Twitter/BCCL
बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स एक बिजनेस और रेसिडेंशियल डिस्ट्रिक्ट है। ये भारत का सबसे महंगा कमर्शियल एरिया है
Credit: Twitter/BCCL
हाउसिंग के अनुसार यहां ऑफिस स्पेस का एवरेज रेट 60000 रु प्रति वर्ग फुट है
Credit: Twitter/BCCL
वहीं रजिस्टर्ड प्राइस पर जायसवाल ने अपार्टमेंट 48,000 रु प्रति वर्ग फुट से अधिक के रेट पर खरीदा है
Credit: Twitter/BCCL
जायसवाल ने जो अपार्टमेंट खरीदा है, वो अभी बन रहा है। इस अपार्टमेंट का एरिया 1100 वर्ग फुट है, जबकि कभी जायसवाल आजाद मैदान के टेंट में रहे थे
Credit: Twitter/BCCL
जिस बिल्डिंग में ये अपार्टमेंट मौजूद है, उसकी मूल प्रमोटर रेडियस एस्टेट दिवालिया हो गई है। यह प्रोजेक्ट अब अडानी रियल्टी ने खरीदा है
Credit: Twitter/BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स