Apr 1, 2023

ये नौकरियां होती हैं सबसे बोरिंग, जाने टॉप पर कौन

Ashish Kushwaha

यह रिसर्च 1983 में शुरू की गई थी जिसमें करीब 85 साल के डेटा को लिया गया है।

Credit: istock

उनकी 1938 की उम्र से जब वे टीनेजर थे तब अब तक के डेटा एनालिसिस किया गया।

Credit: istock

इस प्रोजेक्ट में अलग-अलग बैकग्राउंड से आने वाले 724 पुरूष पर रिसर्च की गई है।

Credit: istock

अब जिसमें 60 पुरूषों की उम्र 90 साल है वहीं अन्य की मृत्यु हो चुकी है।

Credit: istock

रिपोर्ट में सामने आया है कि जो जॉब अकेली करनी होती है वह बोरिंग होती है।

Credit: istock

इसमें रिमोट जॉब, ओवरनाइट शिफ्ट, नाइट में सिक्योरिटी गार्ड, ट्रैक ड्राइवर की जॉब शामिल है।

Credit: istock

होम डिलीवरी सर्विसेस भी बोरिंग जॉब के अंतर्गत आती है।

Credit: istock

खुश रहने के लिए रिपोर्ट में परिवार, दोस्तों और सोशल सर्किल से जुड़े रहने की सलाह है।

Credit: istock

ये रिपोर्ट हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने जारी की है।

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: ये है IPL की सबसे मूल्यवान टीम, जानें धोनी-रोहित ब्रिगेड का हाल