Apr 1, 2023
ये नौकरियां होती हैं सबसे बोरिंग, जाने टॉप पर कौन
Ashish Kushwahaयह रिसर्च 1983 में शुरू की गई थी जिसमें करीब 85 साल के डेटा को लिया गया है।
उनकी 1938 की उम्र से जब वे टीनेजर थे तब अब तक के डेटा एनालिसिस किया गया।
इस प्रोजेक्ट में अलग-अलग बैकग्राउंड से आने वाले 724 पुरूष पर रिसर्च की गई है।
अब जिसमें 60 पुरूषों की उम्र 90 साल है वहीं अन्य की मृत्यु हो चुकी है।
रिपोर्ट में सामने आया है कि जो जॉब अकेली करनी होती है वह बोरिंग होती है।
इसमें रिमोट जॉब, ओवरनाइट शिफ्ट, नाइट में सिक्योरिटी गार्ड, ट्रैक ड्राइवर की जॉब शामिल है।
होम डिलीवरी सर्विसेस भी बोरिंग जॉब के अंतर्गत आती है।
खुश रहने के लिए रिपोर्ट में परिवार, दोस्तों और सोशल सर्किल से जुड़े रहने की सलाह है।
ये रिपोर्ट हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने जारी की है।
Thanks For Reading!
Next: ये है IPL की सबसे मूल्यवान टीम, जानें धोनी-रोहित ब्रिगेड का हाल
Find out More