18 लाख में बना देश का सबसे ऊंचा रावण, ये शख्स है लंकेश के लिए फेमस

Kashid Hussain

Oct 24, 2023

​​'बुराई पर अच्छाई की जीत'​​

देश भर में नवरात्री धूमधाम से मनाई जाती है और विजय दशमी के दिन 'बुराई पर अच्छाई की जीत' के तौर पर रावण का पुतला जलाया जाता है

Credit: iStock

​​इस साल का सबसे बड़ा रावण​​

देश में कई जगह काफी बड़े रावण के पुतले बनते हैं। इस साल का सबसे बड़ा रावण का पुतला कहां तैयार किया गया है, आइए जानते हैं

Credit: iStock

​​171 फीट का रावण ​​

हरियाणा के पंचकुला में 171 फीट का रावण तैयार किया गया है, जो इस साल देश भर में सबसे बड़ा है

Credit: BCCL

फ्लोटिंग रेट सेविंग्स बॉन्ड

​​1987 से रावण के पुतले बना रहे​​

इसे तैयार किया है तेजिंदर सिंह ने, जो 1987 से रावण के पुतले बना रहे हैं। 171 फीट के रावण को तैयार करने में 18 लाख रु का खर्च आया है

Credit: BCCL

You may also like

ये हैं पाकिस्तान की 'ईशा अंबानी', जानें ...
इस चाय में वाघ और बकरी क्यों आए साथ, बेह...

​​करीब 30 लोगों ने मिलकर तैयार किया​​

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार इस पुतले को 3 महीने में करीब 30 लोगों ने मिलकर तैयार किया है

Credit: BCCL

​​221 फुट का रावण​​

तेजिंदर 2019 में दुनिया का सबसे ऊंचा रावण का पुतला भी बना चुके हैं, जो 221 फुट का था। उसे चंडीगढ़ के धनास गांव में तैयार किया गया था

Credit: BCCL

​​गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स​​

उनके पास रावण के बड़े पुतले बनाने के कई अवॉर्ड भी हैं, जिनमें लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में 5 एंट्री और दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स शामिल हैं

Credit: BCCL

​​माता मनसा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट​​

2023 का सबसे बड़ा रावण बनाने की जिम्मेदारी तेजिंदर को माता मनसा देवी चैरिटेबल ट्रस्ट ने दी है

Credit: BCCL

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं पाकिस्तान की 'ईशा अंबानी', जानें कितनी दौलत की मालकिन

ऐसी और स्टोरीज देखें