Oct 16, 2023
राजा-महाराजाओं से परे कोई व्यक्ति अगर अपने टैलेंट से अरबपति बने तो वह कुछ खास ही होगा
Credit: rockpa
रॉकफेलर ऐसे ही व्यक्ति थे, जिन्हें आधुनिक दुनिया का पहला अरबपति कहा जाता है।
Credit: rockpa
बचपन से ही वो अपने खर्चों के हिसाब रखते थे, इसीलिए उन्हें बुककीपिंग का काम बहुत पसंद था।
Credit: rockpa
जॉन ने मौरिस बी. क्लार्क के साथ मिल कर अपना खुद का काम शुरु किया जिसमें वो भूसा, अनाज, मांस-मच्छी और भी कई तरह की चीजों की दलाली कर उससे पैसा कमाने लगे।
Credit: rockpa
बुककीपर और कमीशन मर्चेंट के काम के बाद क्लार्क और जॉन ने सैमयुल एंड्रयू के साथ पार्टनरशिप की और ऑयल रिफाईनिंग के काम में कदम रखा।
Credit: rockpa
साल 1870 के जनवरी के महीने में स्टैंडर्ड ऑयल कंपनी की स्थापना होती है और यहां से शुरु होती है जॉन डेविसन रॉकफेलर की सक्सेस की कहानी। (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Credit: rockpa
साल 1913 में रॉकफेलर के पास करीब 900 मिलियन डॉलर की संपत्ति थी और ये उस समय के अमेरिका की जीडीपी के करीब 3 फीसद हिस्से से भी ज्यादा था। साल 1916 में रॉकफेलर को दुनिया का पहला अरबपति घोषित किया गया।
Credit: rockpa
फोर्ब्स के अनुसार, रॉकफेलर के परिवार की संपत्ति 2020 तक 8.4 बिलियन डॉलर थी। यह संपत्ति 70 से अधिक उत्तराधिकारियों के बीच बंटी हुई है।
Credit: rockpa
Thanks For Reading!
Find out More