Mar 22, 2024

मुफ्त में पानी 'बेचकर' करोड़ों कमा रहा ये शख्स, जानें कैसे

Ashish Kushwaha

​ऑस्टिन का FreeWater नाम का स्टार्टअप ​

ऑस्टिन का एक स्टार्टअप FreeWater अपने यूनीक बिजनेस मॉडल की वजह से चर्चा में है।

Credit: Instafreewater-io

​वैल्यू 58.1 करोड़ रुपये तक है वैल्यू​

ये स्टार्टअप फ्री में लोगों को पानी बॉटल देता है और साथ ही कमाई भी करता है। फ्रीवाटर के फाउंडर जोश क्लिफ़ोर्ड्स हैं। जिसकी वैल्यू 58.1 करोड़ रुपये तक है।

Credit: Instafreewater-io

कर्मचारियों को 100% बोनस

​मुफ्त में सामान बांटकर कैसे पैसे कमा रही कंपनी​

ऐसे में आप भी सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर मुफ्त में सामान बांटकर कोई कंपनी कैसे पैसे कमा रही है?

Credit: Instafreewater-io

क्या है कंपनी का बिजनेस मॉडल?

ये कंपनी भले ही पानी मुफ्त में दे रही है, लेकिन पानी की बॉटल पर विज्ञापन प्रिंट करती है।

Credit: Instafreewater-io

​ विज्ञापन से कमाती है पैसा​

जिन कंपनियों के विज्ञापन पानी की बोतलों पर प्रिंट किए जाते हैं, उन्हीं से ये कंपनी पैसे कमाती है। बोतल पर किए गए विज्ञापन वह इंटरेक्टिव होते हैं।

Credit: Instafreewater-io

​ग्राहकों को कई तरह के फायदे ​

हर बोतल पर एक क्यूआर कोड होता है, जिसे स्कैन करने से ग्राहकों को कई तरह के फायदे मिलते हैं, जैसे कूपन, वीडियो और अन्य तरह के डिजिटल कंटेंट।

Credit: Instafreewater-io

प्लास्टिक फ्री होती है पैकेजिंग

कंपनी की तरफ से यह मुफ्त में दिया जाने वाला पानी या तो कागज के लीकप्रूफ पैकेजिंग वाले बॉक्स में दिया जाता है, या फिर एल्युमिनियम की बॉटल में बांटा जाता है।

Credit: Instafreewater-io

​पानी के कुएं खोदने पर खर्च करती है पैसा​

कंपनी अपनी कमाई का 10 फीसदी हिस्सा अंडरप्रिविलेज्ड कम्युनिटीज के लिए पानी के कुएं खोदने पर खर्च करती है, ताकि उनकी जिंदगी में भी बदलाव आ सके।

Credit: Instafreewater-io

Thanks For Reading!

Next: डेनमार्क के 55000 क्रोन भारत के कितने रुपए के बराबर, कौन कितना ताकतवर