Oct 19, 2023
बैंकों की वजह से दुनिया भर का फाइनेंशियल सिस्टम चलता है। मगर क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे पुराना बैंक कौन सा है
Credit: iStock
दुनिया का सबसे पुराना बैंक है Banca Monte Dei Paschi di Siena, जिसे 1472 में शुरू किया गया था
Credit: iStock
इसे जनरल काउंसिल ऑफ द रिपब्लिक ऑफ सिएना ने शुरू किया था। इसकी मार्केट कैपिटल 28300 करोड़ रु है
Credit: iStock
जर्मनी के Berenberg Bank को 1590 में शुरू किया गया। ये दुनिया का सबसे पुराना मर्चेंट बैंक भी है
Credit: Twitter
फाइनेंशियल न्यूज लंदन के अनुसार 2022 में Berenberg Bank का रेवेन्यू 4123 करोड़ रु रहा था
Credit: iStock
स्वीडन का Sveriges Riksbank 1668 में शुरू हुआ था। इसकी कुल एसेट 10.5 लाख करोड़ रु की है
Credit: iStock
1692 में ब्रिटेन में शुरू हुआ C. Hoare & Co. ने 2022-23 में करीब 684 करोड़ रु का ग्रॉस प्रॉफिट कमाया
Credit: iStock
भारत के सबसे पुराना बैंक था 1683 में शुरू किया गया द मद्रास बैंक, जिसका 1843 में बैंक ऑफ मद्रास में विलय हो गया था
Credit: iStock
बैंक ऑफ मद्रास का बाद में इंपीरियल बैंक ऑफ इंडिया में विलय हुआ, जो बाद में SBI बना। इसकी मार्केट कैप 5.1 लाख करोड़ रु है
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स