Nov 6, 2023

क्या अमीरी में भी सचिन को पीछे छोड़ देंगे विराट, जानें कितना रह गया फासला

Ashish Kushwaha

​सचिन तेंदुलकर की कर ली बराबरी ​

विराट कोहली ने 49वां शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है।

Credit: BCCI

संपत्ति में भी कर सकते हैं बराबरी

अब वह एक और चीज में सचिन तेंदुलकर को बराबरी करने वाले हैं जो कि उनकी संपत्ति का है।

Credit: BCCI

50% छूट का दावा क्या है

सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के नेटवर्थ में अंतर

बात यदि दोनों की संपत्ति की करें तो विराट और सचिन की नेटवर्थ में 250 करोड़ रुपये का अंतर है।

Credit: BCCI

कितनी है दोनों दिग्गज की नेटवर्थ

जहां सचिन तेंदुलकर की नेटवर्थ 1,250 करोड़ रुपये है वहीं विराट कोहली की नेटवर्थ 1,020 करोड़ रुपये है।

Credit: BCCI

​महेंद्र सिंह धोनी की नेटवर्थ​

हालांकि अभी महेंद्र सिंह धोनी भी1,040 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ विराट कोहली से आगे हैं।

Credit: BCCI

​सचिन तेंदुलकर इन ब्रांड को करते हैं इंडोर्स​

सचिन तेंदुलकर पेप्सी, Adidas और BMW, जियो सिनेमा जैसे ब्रांड का इंडोर्समेंट करते हैं।

Credit: BCCI

​विराट कोहली​

विराट कोहली Puma, Myntra और Blue Star जैसे ब्रांड को इंडोर्स करते हैं।

Credit: BCCI

​बन जाएंगे सबसे अमीर क्रिकेटर​

अभी विराट कोहली के पास 4-5 साल का क्रिकेट करियर है ऐसे में उनके लिए कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का भरपूर मौका है।

Credit: BCCI

Thanks For Reading!

Next: ये हैं भारत के सबसे पुराने हलवाई, 228 साल से लोग स्वाद के दीवाने