Oct 31, 2022
टि्वटर अपने वेरिफिकेशन प्रोसेस में संशोधन करेगा। यह जानकारी रविवार (30 अक्टूबर, 2022) को एलन मस्क ने दी।
Credit: AP
उन्होंने ज्यादा कुछ तो नहीं बताया, पर ट्वीट कर बताया, "पूरी वेरिफिकेशन प्रोसेस फिलहाल रिवैंप की जा रही है।"
Credit: Canva
इस बीच, टेक न्यूजलेटर प्लैटफॉर्मर ने मामले से जुड़े दो लोगों के हवाले से बताया- टि्वटर ब्लू टिक के लिए शुल्क लेने पर विचार कर रहा है।
Credit: AP
रिपोर्ट के मुताबिक, अगर प्लान आगे बढ़ता है तब यूजर्स को $4.99 (410 रुपए) हर महीने ब्लू टिक की सदस्यता लेनी होगी। नहीं तो वे "सत्यापित" बैज को खो देंगे।
Credit: AP
वैसे, टेस्ला इंक के सीईओ ने इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया है और यह प्रोजेक्ट रद्द भी किया जा सकता है।
Credit: AP
दरअसल, ब्लू टिक इस बात का प्रमाण या सत्यापन होता है कि आपका टि्वटर हैंडल ऑथेंटिक है।
Credit: Canva
Thanks For Reading!
Find out More