Oct 31, 2022

'ब्लू टिक' के लिए अब टि्वटर वसूलेगा पैसे?

Medha Chawla

बदलने वाला है वेरिफिकेशन प्रोसेस

टि्वटर अपने वेरिफिकेशन प्रोसेस में संशोधन करेगा। यह जानकारी रविवार (30 अक्टूबर, 2022) को एलन मस्क ने दी।

Credit: AP

मस्क ने ट्वीट कर दी जानकारी

उन्होंने ज्यादा कुछ तो नहीं बताया, पर ट्वीट कर बताया, "पूरी वेरिफिकेशन प्रोसेस फिलहाल रिवैंप की जा रही है।"

Credit: Canva

शुल्क लेने पर विचार कर रहा टि्वटर

इस बीच, टेक न्यूजलेटर प्लैटफॉर्मर ने मामले से जुड़े दो लोगों के हवाले से बताया- टि्वटर ब्लू टिक के लिए शुल्क लेने पर विचार कर रहा है।

Credit: AP

कितन पैसे किए जा सकते हैं चार्ज?

रिपोर्ट के मुताबिक, अगर प्लान आगे बढ़ता है तब यूजर्स को $4.99 (410 रुपए) हर महीने ब्लू टिक की सदस्यता लेनी होगी। नहीं तो वे "सत्यापित" बैज को खो देंगे।

Credit: AP

मस्क ने नहीं लिया है फाइनल फैसला

वैसे, टेस्ला इंक के सीईओ ने इस पर अंतिम फैसला नहीं लिया है और यह प्रोजेक्ट रद्द भी किया जा सकता है।

Credit: AP

ब्लू टिक के क्या हैं मायने?

दरअसल, ब्लू टिक इस बात का प्रमाण या सत्यापन होता है कि आपका टि्वटर हैंडल ऑथेंटिक है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: छठ पर दिल्ली-पटना फ्लाइट टिकट हुआ 3 गुना महंगा