17 हजार के इस कप के पीछे पागल हुई दुनिया, ये शख्स कमा रहा हजारों करोड़

Kashid Hussain

Jan 01, 2025

​कप और मग​

आपने Stanley Cup के बारे में शायद सुना हो। ये कॉफी, पानी और चाय पीने के कप और मग का ब्रांड है

Credit: X/Instagram

​बहुत महंगे होते हैं​

सोशल मीडिया पर इन्हें लेकर काफी चर्चा रहती है, क्योंकि ये सामान्य कप के मुकाबले बहुत महंगे होते हैं

Credit: X/Instagram

गैस सिलेंडर हुआ सस्ता

​7-8 हजार रु​

इस ब्रांड के सामान्य कप ही 7-8 हजार रु के मिलते हैं, जबकि सबसे महंगे कप 17-18 हजार रु के आस-पास के हैं

Credit: X/Instagram

​111 साल पुरानी कंपनी​

स्टेनली एक अमेरिकी कंपनी है, जिसकी शुरुआत 111 साल पहले 1913 में William Stanley Jr. ने की थी

Credit: X/Instagram

You may also like

भारत में इस जगह को कहते हैं दुनिया की का...
एशिया का सबसे अमीर देश कौन? ब्रिटेन-फ्रा...

​प्रोडक्ट की बेहतर क्वालिटी​

सवाल ये है कि इस कंपनी के प्रोडक्ट इतने महंगे क्यों हैं? इसके कई कारण हैं, जिनमें प्रोडक्ट की बेहतर क्वालिटी शामिल है

Credit: X/Instagram

​स्टेटस सिम्बल​

मगर सोशल मीडिया प्रचार और प्रोडक्ट को स्टेटस सिम्बल के तौर पर पेश करना सबसे अहम कारण हैं

Credit: X/Instagram

​लिमिटेड एडिशन​

इनके अलावा ब्रांड इमेज, जोरदार मार्केटिंग, लिमिटेड एडिशन पेश करना और इन प्रोडक्ट का लंबा चलना भी कीमतों में बढ़ोतरी के बड़े कारण हैं

Credit: X/Instagram

​6463 करोड़ रु​

स्टेनली की सेल्स एक समय 643 करोड़ रु थी, जो 2023 तक करीब 10 गुना बढ़कर 6463 करोड़ रु हो गई। कंपनी के सीईओ Terence Reilly हैं

Credit: X/Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भारत में इस जगह को कहते हैं दुनिया की काजू राजधानी, नहीं होगा यकीन

ऐसी और स्टोरीज देखें