Jul 8, 2024
Dior और Giorgia Armani ये कुछ ऐसे नामी ब्रांड्स हैं जिनके प्रोडक्ट आम दुकानों में नहीं मिलते हैं।
Credit: Armani-Dior
डियोर और अरमानी के Handbags को लेकर ऐसी बात सामने आई है कि अगली बार से आप जब भी किसी शख्स को महंगे हैंडबैग के साथ देखेंगे तो यही सोचेंगे कि कंपनी ने अच्छा चूना लगाया है।
Credit: Armani-Dior
दरअसल, एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इन ब्रांड्स के हैंडबैग के उत्पादन में बहुत कम पैसा लगता है। लेकिन बाद में उन्हें लाखों की कीमत पर बेचा जाता है।
Credit: Armani-Dior
वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) की रिपोर्ट में बताया गया है कि डियोर को एक बैग को बनाने में 53 यूरो (4,778 रुपये) का खर्च आता है। जिसे वह दुकानों में 2,600 यूरो (2.34 लाख रुपये) में बेचता है।
Credit: Armani-Dior
वहीं अरमानी कंपनी के बैग को पहले सप्लायर्स से 93 यूरो (8,385 रुपये) में खरीदा जाता है। बाद में इसे ब्रांड को 250 यूरो (22,540 रुपये) में बेचा जाता है। फिर ब्रांड इसे लगभग 1,800 यूरो (1.62 लाख रुपये) में बेचती है।
Credit: Armani-Dior
इटली में कई फैक्ट्रियों पर मजदूरों के वर्किंग कंडीशन के बारे में जानने के लिए छापेमारी की गई। इनमें से कुछ फैक्ट्रियों में डियोर और अरमानी ब्रांड्स के हैंडबैग्स व चमड़े के अन्य प्रोडक्ट्स बन रहे थे।
Credit: Armani-Dior
रॉयटर्स द्वारा देखे गए दस्तावेज़ों के अनुसार, जांच के दौरान पाया गया कि इटली ब्रांड अपने ठेकेदारों को उन उत्पादों के लिए प्रति बैग 99 डॉलर (8264 रुपये) का भुगतान करता है, जिनकी कीमत स्टोर में 1,900 डॉलर (158,612 रुपये) से ज़्यादा होती है।
Credit: Armani-Dior
1975 में जॉर्जियो अरमानी ने अपने दोस्त और बिज़नेस पार्टनर सर्जियो गेलोटी के साथ मिलकर अरमानी ब्रांड को बनाया था।
Credit: Armani-Dior
Thanks For Reading!
Find out More