प्राइवेट जेट खरीदने पर कौन देगा फ्यूल और मेंटेनेंस चार्ज, किसका हिलेगा बटुआ

Kashid Hussain

Oct 22, 2024

प्राइवेट जेट

प्राइवेट जेट खरीदने के बाद उसके फ्यूल और मेंटेनेंस का खर्च कौन उठाएगा, आइए जानते हैं

Credit: Canva

फ्यूल और मेंटेनेंस का खर्च

फ्यूल और मेंटेनेंस का खर्च कौन उठाएगा ये जेट के ओनरशिप मॉडल पर निर्भर करता है

Credit: Canva

कैसे आया OLA का आइडिया

फ्रैक्शनल ओनरशिप

फ्रैक्शनल ओनरशिप में 1 जेट के कई मालिक होते हैं, जो उसे मिलकर खरीदते हैं। इसमें सारा खर्च सभी के बीच बांटा जाता है

Credit: Canva

सर्विसेज के बदले चार्ज

फ्रैक्शनल ओनरशिप में एक मैनेजमेंट कंपनी सभी ऑपरेशन और रखरखाव को ध्यान रखकर सर्विसेज के बदले चार्ज लेती है

Credit: Canva

जेट कार्ड प्रोग्राम

जेट कार्ड प्रोग्राम के तहत जेट खरीदा नहीं जाता बल्कि तय घंटों के लिए लिया जाता है और उसी हिसाब से पेमेंट होती है

Credit: Canva

यूज के आधार पर पेमेंट

जेट कार्ड प्रोग्राम में सारा खर्च मैनेजमेंट कंपनी करती है। आपको केवल यूज के आधार पर पेमेंट करनी होती है

Credit: Canva

फुल ओनरशिप

फुल ओनरशिप के तहत सारा खर्च जेट का मालिक उठाएगा, क्योंकि ये उसी का होगा

Credit: Canva

सारी जिम्मेदारी कंपनी की

कुछ लोग मेंटेनेंस आदि के लिए कंपनी को हायर करते हैं और उसे एक पेमेंट करते हैं। जेट को ऑपरेट करने की सारी जिम्मेदारी उस कंपनी की होती है

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 12 साल पहले भारत से कैसे गायब हुआ Campa Cola, अब इसका मालिक कौन

ऐसी और स्टोरीज देखें