Dec 5, 2023

एनिमल में दिखा पटौदी पैलेस,ऐसा दिखता है 150 कमरे वाला महल, कीमत 800 करोड़

Ashish Kushwaha

​ बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान ​

बॉलीवुड के छोटे नवाब सैफ अली खान की चीजें बहुत रॉयल हैं उन्हीं में से एक उनके पारिवारिक घर पटौदी पैलेस की काफी चर्चा है।

Credit: Instagram

​1935 में बना था पटौदी पैलेस​

पटौदी के नवाब इफ्तिखार अली खान जो भोपाल के राजघराने से हैं, ने अपनी पत्नी के लिए पटौदी पैलेस को साल 1935 में बनवाया था जो करीब 90 साल पुराना है।

Credit: Instagram

Top Stocks To BUY

​रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल​

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल में जिस घर को फिल्माया गया है वह सैफ अली खान का खानदानी घर पटौदी पैलेस है।

Credit: Instagram

किसने किया डिजाइन

रॉबर्ट टोर रसेल ने 1972 में ऑस्ट्रिया के कार्ल मोल्ट्ज़ वॉन हेंज की मदद से इंग्लैंड से इसे डिजाइन किया था।

Credit: Instagram

​पटौदी पैलेस की कीमत ​

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पटौदी पैलेस की कीमत आज करीब 800 करोड़ रुपये है।

Credit: Instagram

विरासत में मिली संपत्ति

इफ्तिखार अली खान की मृत्यु के बाद, महल उनके बेटे मंसूर अली खान और उनकी पत्नी शर्मिला टैगोर को सौंप दिया गया था।

Credit: Instagram

​सैफ अली खान ने कराए कुछ बदलाव​

सैफ अली खान ने इस महल रूपी पैलेस के कुछ हिस्सों को फिर से बनाने और सजाने के लिए मुंबई के वास्तुकार और इंटीरियर डिजाइनर दर्शिनी शाह की मदद ली थी।

Credit: Instagram

​150 कमरे​

यह पैलेस 10 एकड़ में फैला हुआ है और इसमें 150 कमरे हैं, जिनमें सात ड्रेसिंग रूम, सात बेडरूम, सात बिलियर्ड रूम, साथ ही महलनुमा ड्राइंग रूम और डाइनिंग रूम शामिल हैं।

Credit: Instagram

Thanks For Reading!

Next: कौन बनाता है रॉयल एनफील्ड, जिसने किया भरोसा उसके 55 हजार बन गए 2 करोड़