कौन था 30000 करोड़ का फ्रॉड करने वाला तेलगी, जिसके आगे माल्या-नीरव मोदी लगेंगे बच्चे

Kashid Hussain

Aug 30, 2023

​हर्षद मेहता का स्कैम​

1992 में हर्षद मेहता के स्टॉक मार्केट स्कैम का खुलासा हुआ था और उसी साल एक और स्कैम की शुरुआत हुई थी

Credit: BCCL

​स्टैम्प पेपर स्कैम ​

नया घोटाला हर्षद मेहता के 10000 करोड़ रु के मुकाबले 3 गुना यानी 30 हजार करोड़ रु का था, जिसे स्टैम्प पेपर स्कैम कहा जाता है

Credit: Twitter

​2003 में खुलासा​

इस घोटाले के पीछे था अब्दुल करीम तेलगी, जिसके स्टैम्प पेपर घोटाले का खुलासा 2003 में हुआ

Credit: Twitter

अंबानी की समधी से टक्कर

​परिवार के लिए कमाना शुरू किया​

1961 में कर्नाटक के बेलगाम में जन्मे तेलगी के पिता रेलवे में थे। पिता के देहांत के बाद तेलगी ने परिवार के लिए कमाना शुरू किया

Credit: Twitter

​फल-सब्जी बेची​

फल-सब्जी बेचकर गुजारा करने वाला तेलगी सऊदी अरब गया और वापस आकर फर्जी दस्तावेजों और पासपोर्ट के काम में लग गया

Credit: Twitter

​Arabian Metro Travels ​

वह अपनी कंपनी Arabian Metro Travels के जरिए मजदूरों को फर्जी दस्तावेजों की मदद से सऊदी भेजता

Credit: Facebook

​बैंकों, इंश्योरेंस कंपनियों और स्टॉक एक्चेंजों फर्मों को चूना ​

फिर उसने नकली स्टैम्प पेपर का फर्जीवाड़ा शुरू किया। नकली स्टैम्प पैपर के जरिए तेलगी ने बैंकों, इंश्योरेंस कंपनियों और स्टॉक एक्चेंजों फर्मों को चूना लगाया

Credit: BCCL

​नकली स्टैम्प पेपर के खेल का खुलासा ​

2003 में तेलगी के नकली स्टैम्प पेपर के खेल का खुलासा हुआ, जिसमें कई और लोग भी शामिल थे। इन सबको जेल जाना पड़ा

Credit: Twitter

जेल में हुई मौत

2017 में 56 साल की उम्र में हर्षद मेहता की तरह तेलगी की मौत जेल में ही हुई

Credit: BCCL

​Scam 2003:The Telgi Story​

Scam 2003:The Telgi Story नाम से एक वेब सीरीज 2 सितंबर को लॉन्च होने जा रही है, जो अब्दुल करीम तेलगी पर आधारित होगी

Credit: Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: मजदूर की बेटी बनी दुबई की सबसे अमीर भारतीय महिला, जानें कौन हैं जुलेखा

ऐसी और स्टोरीज देखें