कौन है Rupa, जिसके अंडरवियर-बनियान के 55 साल से लोग दीवाने

Kashid Hussain

Jun 12, 2024

​प्रमुख इनरवियर और निटवेअर ब्रांड​

रूपा प्रमुख इनरवियर और निटवेअर ब्रांडों में से एक है। ये देश की सबसे बड़ी होजरी और इनरवियर निर्माता कंपनी है

Credit: Rupa/Twitter

ब्रांडेड होजरी मार्केट

कंपनी की वेबसाइट के अनुसार 2,500 करोड़ रुपये की ब्रांडेड होजरी मार्केट में से 21% से अधिक पर रूपा का कब्जा है

Credit: Rupa/Twitter

सोने-चांदी का ताजा रेट

​ मारवाड़ी कारोबारी प्रहलाद राय अग्रवाल ​

रूपा ब्रांड की शुरुआत 1968 में मारवाड़ी कारोबारी प्रहलाद राय अग्रवाल ने की थी, तब वे 19 साल के थे

Credit: Rupa/Twitter

चुनिंदा ब्रांड्स का दबदबा

वे राजस्थान से बिजनेस के लिए कोलकाता पहुंचे। तब डोरा, असली हीरा और असली सोना जैसे लोकल ब्रांड्स का इस सेगमेंट में दबदबा था

Credit: Rupa/Twitter

क्यों चुना रूपा नाम

फॉर्च्यून की एक रिपोर्ट के अनुसार प्रहलाद के मुताबिक उन्होंने सोना-हीरा के मुकाबले चांदी नाम सोचा, जिसे बंगाली में रूपो या रूपा कहते हैं

Credit: Rupa/Twitter

​ब्रांड की अलग पहचान​

वे इस नाम से मार्केट में अपने ब्रांड की अलग पहचान बनाते हुए अर्थ के लिहाज से अपने ब्रांड नाम को मार्केट से जोड़े रखना चाहते थे

Credit: Rupa/Twitter

​पदमश्री से सम्मानित​

रूपा से पहले पदमश्री से सम्मानित प्रहलाद ने 1962 में बिनोद होजरी नाम से बिजनेस शुरू किया था, जो असफल रहा। रूपा नाम से उन्हें कामयाबी मिली

Credit: Rupa/Twitter

​मार्केट कैपिटल​

रूपा BSE पर एक लिस्टेड कंपनी है, जिसकी मार्केट कैपिटल 2,075.19 Cr है। FY24 में इसका रेवेन्यू 1217 Cr रहा

Credit: Rupa/Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: हर एक किलोमीटर पर किसने कमाया सबसे ज्यादा टोल, जानें टॉप-5मेंकौन

ऐसी और स्टोरीज देखें