Apr 27, 2024

​कौन चलाता है रेलवे की घड़ी,ट्रेन-प्लेटफॉर्म-रिजर्वेशन सबका रखता एक टाइम

Prashant Srivastav

पूरे देश में एक टाइम

रोजाना 25 हजार से ज्यादा ट्रेन 7000 से ज्यादा रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती है। इसी तरह 2 करोड़ से ज्यादा यात्री सफर करते हैं।

Credit: iStock

सबका एक समय कैसे

लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि हर स्टेशन पर घड़ी का एक ही समय होता है।

Credit: BCCL

रिजर्वेशन का भी सेम टाइम

इसी तरह रेलवे के रिजर्वेशन की घड़ी भी प्लेटफॉर्म पर लगी घड़ी के समय से चलती है।

Credit: BCCL

सब कुछ रियल टाइम

अब सवाल उठता है कि सब घड़ी की टाइम कौन मैनेज करता है। वही भी रियल टाइम मैनेजमेंट कैसे होता है।

Credit: BCCL

CRIS है जवाब

तो इसका जवाब क्रिस है जिसे सेंटर फॉर रेलवे इनफारमेंशन सिस्‍टम कहा जाता है। जो एक पीएसयू कंपनी है।​

Credit: iStock

सभी का एक सॉफ्टवेयर

घड़ियों के लिए एक सॉफ्टवेयर है, जो रेलवे स्‍टेशनों पर लगी डिजीटल घड़ियों में लगा है. जिसकी मदद से सभी एक जैसा ही समय बताती हैं.

Credit: BCCL

रिजर्वेशन के लिए भी इसका इस्तेमाल

क्रिस रेलवे के लिए सॉफ्टवेयर बनाता है, जिस साइट या एप से ऑनलाइन रिजर्वेशन होता है, वो भी क्रिस ने बनाया है।

Credit: BCCL

इसलिए हर जगह एक टाइम

ऐसे में क्रिस पूरा टाइम मैनेजमेंट करता है। इसलिए हर स्टेशन पर एक टाइम रहता है।

Credit: BCCL

Thanks For Reading!

Next: ये है पाकिस्तान का पहला अरबपति, भारत छोड़ बन गया सबसे अमीर परिवार