Dec 05, 2023

कौन बनाता है रॉयल एनफील्ड, जिसने किया भरोसा उसके 55 हजार बन गए 2 करोड़

Ashish Kushwaha

​​रॉयल एनफील्ड ​​

रॉयल एनफील्ड (RE), आयशर मोटर्स लिमिटेड का एक डिवीजन है। RE ने 1901 में अपनी पहली मोटरसाइकिल बनाई थी।

Credit: Royal Enfield

​​सिद्धार्थ लाल​​

सिद्धार्थ लाल जब 2000 में रॉयल एनफील्ड के सीईओ बने तब उनकी उम्र केवल 26 साल थी।

Credit: Royal Enfield

Top Stocks To Buy

​​2001 में रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल खरीदते तो क्या होता​​

अगर आपने 2001 में रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल खरीदने के लिए 55,000 रुपये खर्च किए होते, तो अब आपके पास एक पुरानी बाइक होती।

Credit: Royal Enfield

​​अब 2,1474,887 रुपये होते​​

लेकिन अगर आपने वही 55,000 रुपये एनफील्ड बाइक बनाने वाली कंपनी आयशर मोटर्स के शेयरों में (2.29 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से) निवेश किया होता तो वह अब 2,1474,887 रुपये होते।

Credit: Royal Enfield

You may also like

ये हैं चीन के सबसे महंगे 5-स्टार होटल, क...
लंदन में कितने में मिलता है दूध, भारत से...

​​आयशर समूह के सीओओ​​

RE के CEO बनने के 4 साल बाद 2004 सिद्धार्थ लाल को आयशर समूह का सीओओ बनाया गया।

Credit: Royal Enfield

​​15 व्यवसायों फैला था कारोबार​

तब समूह के पास ट्रैक्टर, ट्रक, मोटरसाइकिल, पार्ट्स, जूते और कपड़े बनाने सहित लगभग 15 व्यवसाय थे, लेकिन इनमें से कोई भी बाजार में सर्वश्रेष्ठ नहीं था।

Credit: Royal Enfield

​​​13 बिजनेस को बेचने का फैसला​​

ऐसे में सिद्धार्थ लाल ने 15 में से 13 बिजनेस को बेचने का फैसला किया और सारा पैसा और ध्यान रॉयल एनफील्ड और ट्रक के बिजनेस को अच्छा बनाने पर फोकस किया।

Credit: Royal Enfield

​​वित्त वर्ष 2022-23 में रॉयल एनफील्ड की बिक्री​

यही वजह है कि आयशर मोटर्स के ���ेयर की कीमतें 2006 में 224 रुपये से बढ़कर अब 4,181 रुपये हो गई हैं। रॉयल एनफील्ड की बाइक की वित्त वर्ष 2022-23 में 8,34,895 यूनिट्स बिकी हैं।

Credit: Royal Enfield

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं चीन के सबसे महंगे 5-स्टार होटल, कम पैसे में मिलता है अमीरों वाला मजा

ऐसी और स्टोरीज देखें