Nov 9, 2023

कौन और कहां बनाता है सोने-चांदी के सिक्के, जिसके भरोसे लोग करते हैं शॉपिंग

Ashish Kushwaha

​सोना खरीदना सबसे अच्छा और सेफ निवेश ​

सोना खरीदना सबसे अच्छा और सेफ निवेश माना जाता है खासतौर से ज्वेलरी की बजाय सिक्कों पर निवेश करना बेहतर होता है।

Credit: iStock

​सोने के सिक्के कहां से खरीदें?​

भारत में सोने के सिक्के खरीदने के लिए बैंकों को सबसे सही ठिकाना माना जाता है। इसके अलावा आप ज्वेलर्स और सरकार की मिंट से भी सिक्के खरीद सकते हैं।

Credit: iStock

सबसे अमीर स्टार्टअप

विदेशों से सिक्के करते हैं आयात

कई बैंक और ज्वेलर्स विदेशों में बने सिक्कों को आयात करते हैं।

Credit: iStock

​बैंकों से सिक्के खरीदने का विकल्प​

बैंक से लोग सिक्के इसलिए खरीदते हैं क्योंकि वह सबसे ज्यादा भरोसेमंद होता है। यहां आपको 24 कैरेट 999.9 शुद्धता वाले सोने के सिक्के मिलते हैं।

Credit: iStock

​ज्वेलर्स से सोने के सिक्के खरीदने के विकल्प​

सोने के सिक्के को कई ज्वेलर्स अपने नाम से बेचते हैं। राज्य के कई शहरों और पूरे राज्य में ज्वैलर्स के लिए सोने की दर अलग-अलग होती है।

Credit: iStock

​सरकार से खरीदने के विकल्प​

भारत सरकार की मिंट से सोने और चांदी के सिक्के खरीद सकते हैं। सिक्कों को ऑनलाइन ऑर्डर किया जा सकता है और साथ ही आउटलेट पर जाकर भी खरीदा जा सकता है।

Credit: iStock

​मिंट के बिक्री आउटलेट ​

मिंट के बिक्री आउटलेट केवल पांच शहरों दिल्ली, नोएडा, मुंबई, हैदराबाद और कोलकाता में स्थित हैं।

Credit: iStock

​ऑनलाइन और ऐप से खरीदना​

अधिकांश ज्वैलर्स ने खरीदारों को न केवल आभूषण बल्कि सोने के सिक्के भी खरीदने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किए हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: डिब्बा बंद रसगुल्ला इस हलवाई की देन, लोग कहने लगे 'राष्ट्रीय मिठाई'