Aug 8, 2023
इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली अमेरिकी कंपनी टेस्ला ने भारतीय मूल के वैभव तनेजा को अपना चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया है।
Credit: Tesla
दुनिया के पहले नंबर के अरबपति एलन की टेस्ला कंपनी की बहुप्रतीक्षित ऑटोमेटेड इलेक्ट्रिक कारों को भारत में लाने के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। तो आइए हम उनके बारे में कुछ खास बातें जानते हैं।
Credit: Tesla
वैभव तनेजा ने 2017 में टेस्ला ज्वाइन किया था। इसके एक साल पहले वह कंपनी की सब्सिडियरी सोलरसिटी में वाइस प्रेसिडेंट थे। बाद में वह कॉरपोरेट कंट्रोलर बन गए थे।
Credit: Tesla
टेस्ला ने सोलरसिटी का 2016 में अधिग्रहण किया था। उन्होंने दोनों कंपनियों की अकाउंटिंग टीम का सफलतापूर्वक इंटीग्रेशन किया है।
Credit: Tesla
तनेजा को जनवरी 2021 में टेस्ला की भारतीय इकाई टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर भी नियुक्त किया गया था।
Credit: Tesla
उनके पास अकाउंटिंग के क्षेत्र में दो दशक से भी ज्यादा का अनुभव है। तनेजा ने टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, रिटेल और टेलीकम्युनिकेशंस सेक्टर की मल्टीनेशनल कंपनियों में काम किया है।
Credit: Tesla
उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रैजुएशन किया है। शुरू में तनेजा ने प्राइवॉटरहाउसकूपर्स (PriceWaterhouseCoopers) में अपनी पहचान बनाई, जिसे उन्होंने 1996 में ज्वाइन किया था।
Credit: Tesla
वह कंपनी के भारत ऑफिस में काम करने के बाद अमेरिका पहुंचे थे। कंपनी के पुराने CFO दीपक आहूजा और जैचरी किरकोर्न के साथ मिलकर काम किया है।
Credit: Tesla
Thanks For Reading!
Find out More