Aug 8, 2023

कौन हैं वैभव तनेजा, मस्क जिनके सहारे इंडिया में पूरा करेंगे अधूरा सपना

Ashish Kushwaha

​वैभव तनेजा को भारत में टेस्ला कारें लाने के लिए मिली ये अहम जिम्मेदारी​

इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली अमेरिकी कंपनी टेस्ला ने भारतीय मूल के वैभव तनेजा को अपना चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नियुक्त किया है।

Credit: Tesla

टेस्ला इलेक्ट्रिक कार का हो लंबे समय से हो रहा इंतजार

दुनिया के पहले नंबर के अरबपति एलन की टेस्ला कंपनी की बहुप्रतीक्षित ऑटोमेटेड इलेक्ट्रिक कारों को भारत में लाने के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। तो आइए हम उनके बारे में कुछ खास बातें जानते हैं।

Credit: Tesla

​2017 में ज्वाइन किया था टेस्ला​

वैभव तनेजा ने 2017 में टेस्ला ज्वाइन किया था। इसके एक साल पहले वह कंपनी की सब्सिडियरी सोलरसिटी में वाइस प्रेसिडेंट थे। बाद में वह कॉरपोरेट कंट्रोलर बन गए थे।

Credit: Tesla

यहां पढ़ें आज की बड़ी ख़बरें

​मिल चुकी हैं कई सफलता​

टेस्ला ने सोलरसिटी का 2016 में अधिग्रहण किया था। उन्होंने दोनों कंपनियों की अकाउंटिंग टीम का सफलतापूर्वक इंटीग्रेशन किया है।

Credit: Tesla

​टेस्ला इंडिया मोटर्स के बन चुके हैं डायरेक्टर​

तनेजा को जनवरी 2021 में टेस्ला की भारतीय इकाई टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर भी नियुक्त किया गया था।

Credit: Tesla

​हर सेक्टर की कंपनियों में कर चुके हैं काम​

उनके पास अकाउंटिंग के क्षेत्र में दो दशक से भी ज्यादा का अनुभव है। तनेजा ने टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, रिटेल और टेलीकम्युनिकेशंस सेक्टर की मल्टीनेशनल कंपनियों में काम किया है।

Credit: Tesla

​दिल्ली यूनिवर्सिटी से किया है ग्रैजुएशन​

उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रैजुएशन किया है। शुरू में तनेजा ने प्राइवॉटरहाउसकूपर्स (PriceWaterhouseCoopers) में अपनी पहचान बनाई, जिसे उन्होंने 1996 में ज्वाइन किया था।

Credit: Tesla

कंपनी के पुराने CFO के साथ कर चुके हैं काम

वह कंपनी के भारत ऑफिस में काम करने के बाद अमेरिका पहुंचे थे। कंपनी के पुराने CFO दीपक आहूजा और जैचरी किरकोर्न के साथ मिलकर काम किया है।

Credit: Tesla

Thanks For Reading!

Next: अगर मिल जाए मस्क-अडानी-अंबानी की एक मिनट की कमाई, कइयों की खत्म हो जाएगी गरीबी