May 10, 2024

McDonalds को कौन देता है चिकन और आलू, जिनके बदौलत मिलता है बर्गर

Ashish Kushwaha

​दो भारतीय की साझेदारी​

भारत में मैकडॉनल्ड्स मैकडॉनल्ड्स कॉरपोरेशन [USA] और दो भारतीय व्यापारियों के बीच 50-50 प्रतिशत की साझेदारी से बना है।

Credit: Canva

​अमित जटिया ​

अमित जटिया की कंपनी हार्डकैसल रेस्टोरेंट्स प्राइवेट लिमिटेड लिमिटेड पश्चिमी भारत में मैकडॉनल्ड्स रेस्तरां का मालिक है।

Credit: Canva

Go Digit IPO,

​विक्रम बख्शी​

इसके अलावा कनॉट प्लाजा रेस्तरां विक्रम बख्शी की अध्यक्षता वाली लिमिटेड उत्तरी क्षेत्र के मालिक हैं।

Credit: Canva

​आउटसोर्स सप्लाई​

मैकडॉनल्ड्स में यूज होने वाले प्रोडक्ट की पूरी तरह से आउटसोर्स सप्लाई होती है। यहां हम आपको कंपनी के प्रमुख सप्लायर के बारे में बता रहे हैं।

Credit: Canva

​अमृत ​​फूड्स​

अमृत फूड्स, एक दशक से अधिक समय से मैकडॉनल्ड्स इंडिया को डेयरी मिक्स, सॉफ्ट सर्व मिक्स और मिल्क शेक मिक्स सप्लाई करता है।

Credit: Canva

​क्रेमिका इंडस्ट्रीज​

क्रेमिका इंडस्ट्रीज 1996 से मैकडॉनल्ड्स को अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के सहयोग से बन्स, तरल मसालों, बटर और ब्रेडिंग सप्लाई करती है।

Credit: Canva

​डायनामिक्स डेयरी​

मैकडॉनल्ड्स इंडिया ने अपने रेस्तरां में पनीर की सप्लाई डायनामिक्स डेयरीज़, बारामती (महाराष्ट्र) से करती है।

Credit: Canva

​त्रिकाया एग्रीकल्चर​

त्रिकाया एग्रीकल्चर मैकडॉनल्ड्स को ताजा पत्ता गोफी का सप्लायर है। महाराष्ट्र के तालेगांव के खेतों में साल भर फसल पैदा होती है।

Credit: Canva

​विस्टा प्रोसेस्ड फूड​

ये -35C से कम तापमान पर अपने हाई-टेक कूलिंग प्लांटो से चिकन और सब्जी उत्पादों का सप्लायर है।

Credit: Canva

Thanks For Reading!

Next: दुनिया के 10 सबसे शानदार एयरपोर्ट, किन अमीर देशों में है स्थित