कौन है मैगी का विदेशी मालिक, जो हर रोज भारत में बेच रहा है 1.6 करोड़ पैकेट

Kashid Hussain

Jun 19, 2024

​इंस्टैंट नूडल्स और सूप ब्रांड​

नेस्ले के इंस्टैंट नूडल्स और सूप ब्रांड मैगी के लिए दुनिया में सबसे बड़ा बाजार भारत बन गया है

Credit: BCCL/Twitter

कितने पैकेट बिके

इसके चॉकलेट वेफर ब्रांड किटकैट के लिए भारत दूसरा सबसे बड़ा बाजार है। नेस्ले ने भारत में FY24 में मैगी के 6 अरब से अधिक पैकेट (सर्विंग्स) बेचे

Credit: BCCL/Twitter

अभिषेक बच्चन के नए अपार्टमेंट

​डेली 1.64 करोड़ पैकेट की बिक्री​

यानी FY24 में भारत में डेली 1.64 करोड़ से अधिक मैगी के पैकेट (सर्विंग्स) बिके

Credit: BCCL/Twitter

कौन है चेयरमैन

नेस्ले के चेयरमैन Paul Bulcke हैं, जबकि इसकी भारतीय यूनिट के चेयरमैन और एमडी Suresh Narayanan हैं

Credit: BCCL/Twitter

​किटकैट चॉकलेट​

नेस्ले इंडिया ने FY24 में भारत में किटकैट की 4.20 करोड़ 'फिंगर्स' बेचीं। फिंगर्स यानी किटकैट के पैकेट में मौजूद चॉकलेट का एक पट्टी

Credit: BCCL/Twitter

​ओट्स नूडल और कोरियन नूडल्स​

नेस्ले मैगी ब्रांड के तहत अपनी सेल्स बढ़ा रही है। इसने 10 रु के पैक में ओट्स नूडल, कोरियन नूडल्स और अलग-अलग मसाले वाली मैगी और नूडल्स पेश किए हैं

Credit: BCCL/Twitter

कितने की हुई बिक्री

नेस्ले इंडिया ने 31 मार्च 2024 तक के पिछले 15 माह में 24,275.5 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की है

Credit: BCCL/Twitter

तेजी से बढ़ते बाजारों में शामिल

शानदार ग्रोथ के साथ भारतीय बाजार नेस्ले के लिए सबसे तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक बन गया है

Credit: BCCL/Twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ​गर्मी से बचाने में बड़े काम का है आड़ू, देश में कहां होता उत्पादन​

ऐसी और स्टोरीज देखें