Apr 27, 2024
मियां मोहम्मद मंशा को पाकिस्तान का पहला अरबपति कहा जाता है।
Credit: MManshaOfficial
1941 में बिजनेस फैमिली में जन्मे, उनका परिवार कपड़ा उद्योग से जुड़ा रहा। मंशा ने उस छोटे से व्यवसाय को अरबों डॉलर के उद्यम में बदल दिया।
Credit: MManshaOfficial
मंशा के पूर्वज कोलकाता से आए थे, जो आजादी से पहले भारत में था।
Credit: MManshaOfficial
भारत के विभाजन के बाद, उनका परिवार पंजाब, पाकिस्तान चला गया, जहाँ उन्होंने एक मिल स्थापित की। मंशा का जन्म एक अमीर परिवार में हुआ था।
Credit: MManshaOfficial
मंशा ने निशात ग्रुप की स्थापना की और उसे चलाते हैं, जो बैंकिंग, रियल एस्टेट, कपड़ा, बिजली उत्पादन और सीमेंट बनाने जैसे कई अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाली एक बड़ी कंपनी है। वह इस ग्रुप के फाउंडर और CEO हैं।
Credit: MManshaOfficial
मंशा की कुल संपत्ति लगभग 5 बिलियन डॉलर है। वह 2005 में पाकिस्तान के सबसे धनी व्यक्ति बने। फोर्ब्स ने उन्हें 2010 में विश्व स्तर पर 937वें सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में शामिल किया था।
Credit: MManshaOfficial
मंशा ने 2008 में एमसीबी बैंक और मलेशिया के मे बैंक की शुरुआत की।
Credit: MManshaOfficial
लोग उन्हें पाकिस्तान का अंबानी कहते हैं क्योंकि वह सबसे अमीर पाकिस्तानी में से एक हैं।
Credit: MManshaOfficial
Thanks For Reading!
Find out More