Oct 21, 2024
दिनेश अग्रवाल इंडियामार्ट डॉट कॉम के फाउंडर और CEO हैं।
Credit: indiamart
इंडियामार्ट भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन बी2बी मार्केटप्लेस में से एक है जो छोटे और मध्यम कंपनियों के प्रोडक्ट को बेचने का प्लेटफॉर्म है।
Credit: indiamart
दिनेश ने 1996 में कंपनी की स्थापना की थी।
Credit: indiamart
उन्होंने अपना करियर वर्ष 1990 में टाटा समूह की कंपनी सीएमसी लिमिटेड से शुरू किया था।
Credit: indiamart
वर्ष 1992 में वे एचसीएल में शामिल हुए और अंततः अप्रैल 1996 में इंडियामार्ट की स्थापना की।
Credit: indiamart
उन्होंने वर्ष 2004 में ABCPayments.com के नाम से एक ऑनलाइन भुगतान गेटवे शुरू किया।
Credit: indiamart
उन्होंने हरकोर्ट बटलर टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट, कानपुर से ग्रेजुएशन किया और अग्रवाल इंटर कॉलेज, लखनऊ से स्कूली शिक्षा प्राप्त की है।
Credit: indiamart
इंडियामार्ट के रिजल्ट के बाद उसके शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है। इस कंपनी का मार्केट कैप अभी 14,905 करोड़ रुपये है।
Credit: indiamart
Thanks For Reading!
Find out More