May 20, 2023

जब संकट में थी मैगी, इस भारतीय ने फूंक दी जान; लेते हैं करोड़ो में सैलरी

आशीष कुशवाहा

मार्च तिमाही में नेस्ले इंडिया 737 करोड़ रुपए का मुनाफा कमाने में कामयाब रही।

Credit: Linkedin/SureshNarayanan

नेस्ले ने तीन महीनों में 4,808 करोड़ रुपये के एफएमसीजी सामान बेचे।

Credit: Linkedin/SureshNarayanan

सुरेश नारायणन नेस्ले के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं।

Credit: Linkedin/SureshNarayanan

उन्हें मैगी नूडल्स के कारोबार को सही दिशा में लाने का श्रेय दिया जाता है।

Credit: Linkedin/SureshNarayanan

मैगी 2015 में उत्पाद में कथित तौर पर लेड पाए जाने के बाद खराब दौर से गुजर रही थी।

Credit: Linkedin/SureshNarayanan

फोर्ब्स के अनुसार, कंपनी का मार्केट कैप पिछले आठ वर्षों में चार सौ प्रतिशत बढ़ा है।

Credit: Linkedin/SureshNarayanan

उनके नेतृत्व में नेस्ले ने नेस्कैफे ब्लैक रोस्ट, ओट फ्लेक्स जैसे उत्पाद भी लाए।

Credit: Linkedin/SureshNarayanan

9

Credit: Linkedin/SureshNarayanan

सुरेश नारायण की सैलरी करीब 18.8 करोड़ रुपये है।

Credit: Linkedin/SureshNarayanan

Thanks For Reading!

Next: 380 करोड़ की हवेली में रहते हैं सुंदर पिचाई, फिर भी पापा को सता रही इस घर की याद