Nov 27, 2023
हाल ही में गुजरात की एक घटना सामने आई, जिसमें महिला कारोबारी पर अपनी कंपनी के पूर्व कर्मचारी को पीटने का आरोप लगा
Credit: Times Now Digital
ये हैं विभूति पटेल उर्फ रानीबा, जिन पर सैलरी मांगने पर अपने पूर्व कर्मचारी के मुंह में सैंडल डालने का भी आरोप है। फिलहाल वे फरार हैं
Credit: Instagram
रानीबा इंडस्ट्रीज की मालकिन रानीबा अपने सख्त अंदाज के लिए पॉपुलर हैं। उनकी अकसर वीडियो में वे किसी लेडी डॉन की तरह खुद को पेश करती हैं
Credit: Times Now Digital
वे लग्जरी गाड़ियां और बॉडीगार्ड के साथ स्पोर्ट्स बाइक पर दिखती हैं। एक वीडियो में तलवार से 33 केक काटती दिखी थीं
Credit: Instagram
हालांकि ये साफ नहीं है कि तलवार असली है या नकली। उन्हें सौराष्ट्र सम्मान भी मिल चुका है
Credit: Instagram
सालाना 15 करोड़ रु टर्नओवर वाली रानीबा इंडस्ट्रीज सिरेमिक और विट्रीफाइड टाइल्स की निर्माता, सप्लायर और निर्यातक है
Credit: Raniba-Industries/iStock
कंपनी की टाइलें आधुनिक तकनीक का उपयोग करके बनाई जाती हैं और इनमें डिज़ाइन और क्वालिटी दोनों होती हैं
Credit: iStock
रानीबा इंडस्ट्रीज 15 साल पुरानी कंपनी है, जबकि ये 40 से अधिक देशों में अपने प्रोडक्ट का निर्यात करती है
Credit: iStock
रानीबा इंडस्ट्रीज इंटीरियर डिजाइन, वॉल टाइल, फ्लोर टाइल, सबवे टाइल और सेनेटरी वेयर प्रोवाइड करती है
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स