कौन है गुजरात की रानीबा, बिजनेस की दुनिया में बन गई लेडी डॉन

Kashid Hussain

Nov 27, 2023

​पूर्व कर्मचारी को पीटने का आरोप​

हाल ही में गुजरात की एक घटना सामने आई, जिसमें महिला कारोबारी पर अपनी कंपनी के पूर्व कर्मचारी को पीटने का आरोप लगा

Credit: Times Now Digital

​विभूति पटेल उर्फ रानीबा​

ये हैं विभूति पटेल उर्फ रानीबा, जिन पर सैलरी मांगने पर अपने पूर्व कर्मचारी के मुंह में सैंडल डालने का भी आरोप है। फिलहाल वे फरार हैं

Credit: Instagram

​रानीबा इंडस्ट्रीज की मालकिन​

रानीबा इंडस्ट्रीज की मालकिन रानीबा अपने सख्त अंदाज के लिए पॉपुलर हैं। उनकी अकसर वीडियो में वे किसी लेडी डॉन की तरह खुद को पेश करती हैं

Credit: Times Now Digital

टाटा टेक आईपीओ अपडेट

​लग्जरी गाड़ियां और बॉडीगार्ड​

वे लग्जरी गाड़ियां और बॉडीगार्ड के साथ स्पोर्ट्स बाइक पर दिखती हैं। एक वीडियो में तलवार से 33 केक काटती दिखी थीं

Credit: Instagram

​सौराष्ट्र सम्मान भी मिल चुका है​

हालांकि ये साफ नहीं है कि तलवार असली है या नकली। उन्हें सौराष्ट्र सम्मान भी मिल चुका है

Credit: Instagram

​सिरेमिक और विट्रीफाइड टाइल्स ​

सालाना 15 करोड़ रु टर्नओवर वाली रानीबा इंडस्ट्रीज सिरेमिक और विट्रीफाइड टाइल्स की निर्माता, सप्लायर और निर्यातक है

Credit: Raniba-Industries/iStock

​आधुनिक तकनीक का उपयोग​

कंपनी की टाइलें आधुनिक तकनीक का उपयोग करके बनाई जाती हैं और इनमें डिज़ाइन और क्वालिटी दोनों होती हैं

Credit: iStock

​15 साल पुरानी कंपनी​

रानीबा इंडस्ट्रीज 15 साल पुरानी कंपनी है, जबकि ये 40 से अधिक देशों में अपने प्रोडक्ट का निर्यात करती है

Credit: iStock

​इंटीरियर डिजाइन​

रानीबा इंडस्ट्रीज इंटीरियर डिजाइन, वॉल टाइल, फ्लोर टाइल, सबवे टाइल और सेनेटरी वेयर प्रोवाइड करती है

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये है पाकिस्तान का अरबों वाला घर, एंटीलिया जैसा हो रहा फेमस

ऐसी और स्टोरीज देखें