कौन हैं राधिका मर्चेंट? बनने वाली हैं अंबानी परिवार की बहू

Dec 29, 2022

By: Medha Chawla

अंबानी परिवार में जश्न का माहौल

रिलायंस के मालिक Mukesh Ambani और Nita Ambani के छोटे बेटे Anant Ambani का रोका हो गया है। बहुत जल्द उनकी राधिका मर्चेंट से शादी होगी। दोनों एक दूसरे को लंबे समय से जानते हैं।

Credit: Instagram-radhikamerchantfc

कौन हैं राधिका मर्चेंट?

राधिका और अनंत का रोका राजस्थान स्थित श्रीनाथजी मंदिर में हुआ। अगर आप नहीं जानते कि Radhika Merchant कौन हैं, तो आइए जानते हैं इनकी पढ़ाई, परिवार के बारे में सब कुछ।

Credit: Instagram-radhikamerchantfc

बड़े उद्योगपति हैं राधिका के पिता

राधिका अंबानी परिवार के हर फंक्शन में नजर आती हैं। अब वे बहुत जल्द अंबानी परिवार की छोटी बहू बन जाएंगी। राधिका शैला और वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं। वीरेन एनकोर हेल्थकेयर के CEO हैं।

Credit: Instagram-radhikamerchant_official

विदेश से की पढ़ाई

राधिका ने अपनी स्कूली शिक्षा कैथेड्रल और जॉन कॉनन स्कूल और मुंबई के इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल से पूरी की। उन्हेंने न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई की है। राधिका एनकोर हेल्थकेयर के बोर्ड में निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

Credit: Instagram-radhikamerchantfc

क्लासिकल डांस का शौक

इसके अलावा राधिका एक क्लासिकल डांसर भी हैं। मालूम हो कि इसी साल उद्योगपति मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने अपनी होने वाली बहू के लिए जियो वर्ल्ड सेंटर में अरंगेत्रम सेरेमनी का आयोजन किया था।

Credit: Instagram-radhikamerchantfc

यहां से ली ट्रेनिंग

राधिका ने लगभग आठ सालों तक गुरु भावना ठाकर के मार्गदर्शन में श्री निभा आर्ट्स से शास्त्रीय नृत्य का प्रशिक्षण लिया है। राधिका का जन्म 18 दिसंबर 1994 को हुआ था।

Credit: Instagram-radhikamerchantfc

मुकेश और नीता के बेहद करीब

मुकेश और नीता संग राधिका की बॉन्डिंग काफी अच्छी है। राधिका श्लोका मेहता के साथ भी कई मौकों पर नजर आई हैं। राधिका के पिता की गिनती सबसे अमीर शख्सियतों में होती है।

Credit: Instagram-radhikamerchantfc

कईं बार फैली अफवाह

राधिका की लुक्स के सामने बॉलीवुड एक्ट्रेस भी फेल हैं। इससे पहले कई बार अनंत और राधिका के रोके की अफवाह फैली है, लेकिन अब आखिरकार दोनों का रोका हो गया है।

Credit: Instagram-radhikamerchantfc

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन 7 तरीकों से आसानी से चुकाएं Loan, कभी नहीं होंगे परेशान

ऐसी और स्टोरीज देखें