Apr 29, 2024
दुनियाभर में कोल्डड्रिंक्स के मामले में पेप्सिको और कोका-कोला का दबदबा है।
Credit: iStock
2004 से, कोका-कोला बाजार में बिकने के मामले में नंबर-1 बना हुआ है।
Credit: iStock
26 अप्रैल, 2024 तक $266.18 बिलियन (₹23 लाख करोड़) की मार्केट कैप के साथ कोका-कोला दुनिया का सबसे वैल्यूएबल कोल्ड ड्रिंक ब्रांड है।
Credit: iStock
वहीं पेप्सिको $241.39 अरब (₹21 लाख करोड़) के साथ दूसरे स्थान पर है।
Credit: Twitter
पेप्सी कोल्ड ड्रिक्स के पास डोरिटोज़, चीटोज़ और लेज़ पोटैटो चिप्स जैसे कई स्नैक ब्रांड्स हैं।
Credit: Twitter
ऐसे में वह इनको मिलाकर कोका-कोला से आगे निकल सकती है।
Credit: iStock
कोल्ड ड्रिक्स नॉन-अल्कोहलिक ड्रिंक इंडस्ट्री है। जो कार्बोनेटेड पेय, जूस, बोतलबंद पानी, खेल और एनर्जी ड्रिंक्स, गर्म-आइस्ड कॉफी और चाय का उत्पादन करता है।
Credit: Twitter
2023 के डेटा के मुताबिक इनमें कोका-कोला क्लासिक, पेप्सी कोला, रेड बुल्स, मॉन्सटर और नेसकैफे शामिल है। सोर्स- इन्वेस्टोपीडिया
Credit: iStock
Thanks For Reading!
Find out More