Nov 4, 2023
फार्मा कंपनी के मालिक एमके भाटिया ने कर्मचारियों को इस दिवाली पर तोहफे के रूप में कार दी है।
Credit: Linkedinmk-bhatia
कंपनी ने 12 'स्टार परफॉर्मर' को टाटा पंच SUV गिफ्ट में दी हैं और 38 अन्य कर्मचारियों को भी कारें गिफ्ट करने का प्लान कर रही है।
Credit: Linkedinmk-bhatia
एमके भाटिया MITS ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन हैं।
Credit: Linkedinmk-bhatia
जिन कर्मचारियों को कार गिफ्ट में मिली है, उनमें एक ऑफिस बॉय भी शामिल है।
Credit: Linkedinmk-bhatia
इनमें से कुछ लोग कंपनी शुरू होने के बाद से ही उनके साथ हैं। उन्होंने कर्मचारियों को टाटा पंच एसयूवी उपहार देकर उनकी कड़ी मेहनत और ईमानदारी का इनाम दिया।
Credit: Linkedinmk-bhatia
भाटिया अपनी कंपनी की सफलता का श्रेय अपने कर्मचारियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और वफादारी को देते हैं।
Credit: Linkedinmk-bhatia
भाटिया के अनुसार, ये कारें सिर्फ दिवाली उपहार नहीं हैं बल्कि कंपनी में उनकी अटूट प्रतिबद्धता और विश्वास का पुरस्कार हैं।
Credit: Linkedinmk-bhatia
आपको बता दें कि जिन कर्मचारियों को कारें मिलीं उनमें से कुछ को गाड़ी चलाना भी नहीं आता था। वे इस उपहार से अचंभित रह गए। उनका कहना है कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था।
Credit: Linkedinmk-bhatia
Thanks For Reading!
Find out More