Nov 4, 2023

कौन हैं दवा वाले भाटिया, जिन्होंने दिवाली गिफ्ट में ऑफिस बॉय तक को दे डाली SUV

Ashish Kushwaha

​फार्मा कंपनी के मालिक एमके भाटिया​

फार्मा कंपनी के मालिक एमके भाटिया ने कर्मचारियों को इस दिवाली पर तोहफे के रूप में कार दी है।

Credit: Linkedinmk-bhatia

​12 'स्टार परफॉर्मर' को टाटा पंच SUV गिफ्ट​

कंपनी ने 12 'स्टार परफॉर्मर' को टाटा पंच SUV गिफ्ट में दी हैं और 38 अन्य कर्मचारियों को भी कारें गिफ्ट करने का प्लान कर रही है।

Credit: Linkedinmk-bhatia

Sim Swapping Scam

​ MITS ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन ​

एमके भाटिया MITS ग्रुप ऑफ कंपनीज के चेयरमैन हैं।

Credit: Linkedinmk-bhatia

​ऑफिस बॉय को भी मिली कार​

जिन कर्मचारियों को कार गिफ्ट में मिली है, उनमें एक ऑफिस बॉय भी शामिल है।

Credit: Linkedinmk-bhatia

इस वजह से दी कार

इनमें से कुछ लोग कंपनी शुरू होने के बाद से ही उनके साथ हैं। उन्होंने कर्मचारियों को टाटा पंच एसयूवी उपहार देकर उनकी कड़ी मेहनत और ईमानदारी का इनाम दिया।

Credit: Linkedinmk-bhatia

क्या कहते हैं कंपनी के मालिक

भाटिया अपनी कंपनी की सफलता का श्रेय अपने कर्मचारियों की कड़ी मेहनत, समर्पण और वफादारी को देते हैं।

Credit: Linkedinmk-bhatia

​कंपनी में कर्मचारियों के विश्वास का पुरस्कार है ये कार​

भाटिया के अनुसार, ये कारें सिर्फ दिवाली उपहार नहीं हैं बल्कि कंपनी में उनकी अटूट प्रतिबद्धता और विश्वास का पुरस्कार हैं।

Credit: Linkedinmk-bhatia

कई कार चलाना भी नहीं जानते

आपको बता दें कि जिन कर्मचारियों को कारें मिलीं उनमें से कुछ को गाड़ी चलाना भी नहीं आता था। वे इस उपहार से अचंभित रह गए। उनका कहना है कि उन्होंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था।

Credit: Linkedinmk-bhatia

Thanks For Reading!

Next: ये है देश का सबसे युवा दानवीर, 37 की उम्र में कर दिए 110 करोड़ दान