Dec 16, 2023
राजस्थान में भाजपा की बंपर जीत के बाद दीया कुमारी भी मुख्यमंत्री बनने की रेस में हैं
Credit: BCCL
दीया कुमारी का जन्म जयपुर के शाही परिवार में हुआ। वे भाजपा विधायक और सांसद के अलावा एक सफल बिजनेसवुमन भी हैं
Credit: BCCL
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार दीया कुमारी के शाही परिवार की नेटवर्थ 23330 करोड़ रु है
Credit: BCCL
वे सिटी पैलेस को चलाने वाले महाराजा सवाई मान सिंह II म्यूजियम ट्रस्ट और जयगढ़ किले को चलाने वाले जयगढ़ चैरिटेबल ट्रस्ट दोनों के ट्रस्टियों की सचिव हैं
Credit: BCCL
उनके फैमिली बिजनेस में राजमहल पैलेस सहित कई होटल, दुर्गा दीया एंटरप्राइजेज और पैलेस कैफे शामिल हैं
Credit: BCCL
द पैलेस स्कूल के अनुसार वे देश के सबसे एक्सक्लूसिव क्लबों में से एक अशोक क्लब को भी मैनेज करती हैं
Credit: BCCL
उनकी लीडरशिप में फैमिली कारोबारों को टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी सेक्टरों में काफी मशहूर बना दिया है
Credit: BCCL
एडीआर के अनुसार दीया कुमारी की कुल संपत्ति 19.19 करोड़ रु है, जिनमें बैंकों आदि में उनकी डिपॉजिट 2.90 करोड़ रु है
Credit: BCCL
बॉन्ड, डिबेंचर और शेयरों में उनके 15.52 करोड़ रु लगे हैं। उनके पास 75 लाख रु की ज्वैलरी है
Credit: BCCL
उनके बेटे पद्मनाभ सिंह सिटी पैलेस, जयपुर के हेड हैं, जो कि करीब 300 साल पुराना महल है। पद्मनाभ को राजा और दीया कुमारी को राजकुमारी का टाइटल मिला है
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स