Sep 27, 2024
IIT दिल्ली के 2 पूर्व छात्र विदित आत्रेय और संजीव बरनवाल ने ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म मीशो की शुरुआत की थी।
Credit: Meesho
ग्रेजुएट होने के कुछ साल बाद उन्होंने हाइपरलोकल, ऑन-डिमांड फैशन मार्केट प्लेस शुरू किया।
Credit: Meesho
उनका पहला स्टार्टअप सफल नहीं रहा, लेकिन इससे दोनों को बड़ी सीख मिली।
Credit: Meesho
मीशो एक अनूठे मॉडल पर काम करता है जहां “विक्रेता” को ऐप पर मार्केट प्लेस बनाने का मौका मिलता है।
Credit: Meesho
वे अपने फेसबुक पेजों को मीशो से लिंक करते हैं, व्हाट्सएप के माध्यम से ग्राहकों के साथ चैट करते हैं।
Credit: Meesho
मीशो डिलीवरी का ध्यान रखता है और विक्रेताओं से कमीशन लेकर कमाई करता है।
Credit: Meesho
अप्रैल 2024 तक, भारतीय सोशल कॉमर्स कंपनी मीशो का वैल्युएशन 3.9 बिलियन डॉलर (करीब 32,370 करोड़ रुपये) था ।
Credit: Meesho
मीशो भारत का ऑनलाइन कॉमर्स प्लेटफॉर्म है।
Credit: Meesho
Thanks For Reading!
Find out More