Nov 15, 2023

किसने और कितने पैसे में बनवाया वानखेड़े स्टेडियम, इस शख्स का था ब्रेन चाइल्ड

Ashish Kushwaha

​वानखेड़े स्टेडियम​

वानखेड़े स्टेडियम में पहला सेमीफाइनल हो रहा है। और वह India v New Zealand का गवाह बन रहा है, पर क्या आप जानते हैं कि स्टेडियम बनाने में किसका हाथ है।

Credit: LT

​वानखेड़े स्टेडियम 1974 में बनाया गया था ​

वानखेड़े स्टेडियम 1974 में बनाया गया था और पहला टेस्ट मैच 23 से 28 जनवरी 1975 तक भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था।

Credit: LT

दुबई एयर शो

​बैरिस्टर शेषराव वानखेड़े​

इसका नाम 1974 में मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बैरिस्टर शेषराव वानखेड़े के नाम पर रखा गया है।

Credit: LT

​2011 के फाइनल की मेजबानी के लिए दोबारा बनाया गया​

ICC विश्व कप क्रिकेट 2011 के फाइनल की मेजबानी के लिए मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम को चुना गया तब यहां उतनी अच्छी फैसिलिटी नहीं जिसके चलते इसे दोबारा बनाने की पहल की गई।

Credit: LT

किसने बनाया

इसे बनाने के लिए जाने-माने आर्किटेक्ट्स शशि प्रभु एंड एसोसिएट्स और मैसर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया था।

Credit: LT

कितना हुआ खर्च

इन्होंने इसके इंटीरियर और आर्किटेक्चर डिजाइन में 255 करोड़ रुपये खर्च किए।

Credit: LT

मिलती है ये फैसिलिटी

32,000 दर्शकों की क्षमता वाले स्टेडियम में रंगीन बकेट सीटों के साथ कई लिफ्ट, सीढ़ियां और अन्य फैसिलिटी दी गई हैं।

Credit: LT

L&T ने किया ये काम

वहीं वानखेड़े स्टेडियम के कंस्ट्रक्शन और स्ट्रक्चरल स्टील ब्रैकट ट्रस को लगाने का काम लार्सेन एंड टुर्बो द्वारा किया गया है।

Credit: LT

Thanks For Reading!

Next: कौन संभालेगा सुब्रत रॉय का डूबता साम्राज्य, छोड़ गए लाखों करोड़ की दौलत