कौन हैं मिलेट दीदियां, जिनकी कहानी में छुपा है बाइडेन-सुनक-मोदी का डिनर

Prashant Srivastav

Sep 8, 2023

G-20 में दिखा जलवा

इस बार G-20 सम्मेलन में मिलेट दीदी का सफलता की कहानी सुनाई जाएगी।

Credit: BCCL

मोटे अनाज का खाना

G-20 के सभी दिग्गज राष्ट्राध्यक्षों को इस बार लंच और डिनर में मोटा अनाज यानी मिलेट भी परोसा जाएगा।

Credit: BCCL

रैमाती गुहीरिया

रैमाती गुहीरिया मिलेट दीदी के नाम से प्रसिद्ध हैं। वह उड़ीसा की रहने वाली हैं। जो इस बार G-20 में यह बताएंगी कैसे उन्होंने मोटे अनाज की खेती कर सफलता पाई है।

Credit: Twitter

सुबाशा मोहंता

​सुबाशा मोहंता भी मिलेट दीदी के रूप में फेमस हैं। वह भी उड़ीसा की की रहने वाली है। वह भी G-20 सम्मेलन में मिलेट से आए बदलाव की कहानी बयां करेंगी। ​

Credit: Instagram

मेहमानों के खास बर्तन

इस बार g-20 मेहमानों के लिए खास तौर पर डिजाइन किए गए चांदी और सोने के बर्तन तैयार किए गए हैं। जिन्हें जयपुर के कारीगरों ने तैयार किया है।

Credit: ANI

G-20 में मिलेट पर जोर

पूरे G-20 सम्मेलन मिलेट को बढ़ावा देने पर फोकस है। ऐसे में खास पकवान पेश होंगे।

Credit: BCCL

मोदी दे रहे हैं बढ़ावा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार मिलेट को बढ़ावा दे रहे हैं।

Credit: BCCL

मिलेट ईयर

संयुक्त राष्ट्र संघ ने साल 2023 को इंटरनेशनल मिलेट ईयर घोषित किया है।

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: ये हैं G-20 देशों के सबसे अमीर लोग, जानें कहां ठहरते हैं अंबानी-अडानी

ऐसी और स्टोरीज देखें